JAIPUR : कजाकिस्तान में भारतीय MBBS छात्र को आया ब्रेन स्ट्रोक, एयरलिफ्ट कर लाया गया जयपुर

0
784

कजाकिस्तान में एमबीबीएस कर रहे जयपुर के शाहपुरा के रहने वाले राहुल घोसलिया को सोमवार शाम कजाकिस्तान से एयरलिफ्ट कर जयपुर लाया गया. वह ब्रेन स्ट्रोक ले चलते अस्पताल में भर्ती थे.

कजाकिस्तान में MBBS कर रहे जयपुर के शाहपुरा के रहने वाले राहुल घोसलिया को सोमवार शाम कजाकिस्तान से एयरलिफ्ट कर जयपुर लाया गया. 8 अक्टूबर को कजाकिस्तान में लाइब्रेरी में पढ़ने के दौरान ब्रेन स्ट्रोक के चलते राहुल अस्पताल में भर्ती थे, जहां परिजनों की मांग थी कि उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए भारत लाया जाए. ऐसे में जन सहयोग और सामाजिक संगठनों की मदद से उन्हें एअरलिफ्ट कर जयपुर लाया गया है. फिलहाल एसएमएस अस्पताल में उनका इलाज जारी है.

कजाकिस्तान से एयरलिफ्ट कर राहुल घोसलिया को जयपुर लाया गया है. जयपुर एयरपोर्ट पर सीएमएचओ डॉ. रवि शेखावत, शाहपुरा से भाजपा नेता उपेंद्र यादव सहित जिला प्रशासन की टीम मौजूद रही एसएमएस हॉस्पिटल से विशेष क्रिटिकल एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम भी एयरपोर्ट भेजी गई थी जो कि राहुल को एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंची फिलहाल डॉक्टर की विशेष टीम की निगरानी में रखे गए हैं.

जयपुर के नयाबास गांव का रहने वाला राहुल वर्ष 2021 से कजाकिस्तान में एमबीबीएस कर रहा था. इसी महीने 8 अक्टूबर को राहुल को ब्रेन हेमरेज हो गया. तब से वह वहां के अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर था. उसके बाद परिजनों ने राहुल को भारत लाने की मांग उठाई.

जहां उसे बेहतर इलाज मिल सके सोशल मीडिया के माध्यम से भारत सरकार और राज्य सरकार से सहयोग मांगा गया. सामाजिक संगठनो और जन सहयोग के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी मांग उठाई गई जिसके बाद विदेश मंत्रालय की मध्यस्थता के बाद राहुल को भारत लाया गया है.

राहुल 8 अक्टूबर को लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहा था. इसी दौरान उसे उल्टियां हुई और चक्कर आने लगे इसके बाद राहुल अपने हॉस्टल वापस आ गया. जहां पर कुछ दवाइयां ली लेकिन उसके बावजूद भी तबीयत भी सुधार नहीं हुआ. इसके बाद राहुल के दोस्तों ने उसे मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कर दिया. परिवार ने बताया कि राहुल अस्पताल में भर्ती होने के 30 घंटे बाद तक होश में था उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई.

मुबारिक खान को पत्रकारिता में करीब 8 सालों का अनुभव है. उन्होंने राजस्थान की राजनीतिक खबरों के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट, एजुकेशन और मेडिकल क्षेत्र से जुड़ी ख़बरों की रिपोर्टिंग की है. 2023 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की अलग-अलग विधानसभा सीटों पर ग्राउंड जीरो से रिपोर्टिंग की. आनंदपाल एनकाउंटर और लॉरेंस बिश्नोई गैंग की मैडम माया पर स्टोरी ने खूब सुर्खियां बटोरी. मुबारिक खान ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई करने के बाद बीजेएमसी में डिप्लोमा प्राप्त किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here