J&K Breaking : PM Modi का जनता को लोहड़ी का तोहफा, जैड-मोड़ सुरंग का किया उद्घाटन

0
98

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण जैड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन के वास्ते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीनगर पहुंचे हैं। इस दौरान पी.एम. मोदी ने सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पी.एम. नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जम्मू-कश्मीर के एल.जी. मनोज सिन्हा, सी.एम. उमर अब्दुल्ला सहित कई अन्य गणमान्य मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार सुरंग के पूर्वी पोर्टल पर पी.एम. मोदी ने उद्घाटन किया। इसके बाद पी.एम. मोदी सहित मौके पर मौजूद सभी गणमान्यों द्वारा सुरंग का निरीक्षण किया गया।

बता दें कि सोनमर्ग की जेड-मोड़ सुरंग श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 6.4 किलोमीटर लंबी सुरंग है। उक्त सुरंग पूरे साल पर्यटकों के लिए खुली रहेगी। इसे कश्मीर घाटी को लद्दाख से जोड़ने के लिए एक प्रमुख मील का पत्थर भी माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here