शादी के एक सप्ताह बाद ही बहू ने ससुराल वालों के साथ कर दिया कांड, मामला जान आप भी करेंगे तौबा-तौबा

0
51

 ब्लाक शेरपुर के गांव रामनगर छन्ना से विवाह के एक सप्ताह बाद अपने ससुराल से लाखों रुपए के गहने और नकदी लेकर फरार हुई नवविवाहित दुल्हन को काबू करने में शेरपुर पुलिस ने सफलता हासिल की है। सहजप्रीत सिंह पुत्र अमृतपाल सिंह, निवासी रामनगर छन्ना ने शेरपुर पुलिस में बयान दर्ज करवाए थे कि उसका विवाह 14 फरवरी 2025 को वीरपाल कौर पुत्री चमकौर सिंह, थाना महता जिला बरनाला के साथ सिख रीति-रिवाज के साथ हुआ था।

इसके एक सप्ताह बाद 21 फरवरी 2025 को उसकी पत्नी वीरपाल कौर बिना बताए घर के बाहर आई कार में बैठकर एक अज्ञात व्यक्ति के साथ चली गई। इसके बाद जब उसने घर में जांच की तो 7 लाख रुपए और 20 तोले सोने के गहने गायब थे। इसके बाद थाना शेरपुर में वीरपाल कौर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। थाना शेरपुर के प्रमुख इंस्पैक्टर बलवंत सिंह बलिंग ने बताया कि वीरपाल कौर को पुलिस पार्टी ने उत्तराखंड-यूपी की सीमा के पास बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर गहने बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त महिला को पुलिस रिमांड पर लेकर और गहराई से पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here