देश छोड़कर जाने के बाद भी जालंधर का मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल सुर्खियों में बना हुआ है। कुल्हड़ पिज्जा कपल के नाम से मशहूर सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर एक बार फिर चर्चा में हैं। इंग्लैंड जाकर सहज अरोड़ा ने गायन के क्षेत्र में कदम रखा है और उसका ‘विश टू डाई’ गाना रिलीज हो गया है। उनके इस गाने को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

अब इस कपल का एक और वीडियो सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया गया है। इसमें सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर महाराजा दलीप सिंह की कब्र पर श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं।
वीडियो शेयर करते हुए सहज अरोड़ा ने लिखा कि ”मिट्टी पंजाब दी, पर सफर पराया… महाराजा दलीप सिंह की कब्र सिर्फ एक याद नहीं, एक सबक है। कैसे इतिहास के फैसले एक शाही जिंदगी को विदेशी की जमीन पर ले गए पर उनका जज्बा आज भी पंजाबी रूह में जिंदा है।”


