मुंबई में साइबर ठगी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के व्यवहार में बदलाव के लिए ऑनलाइन तांत्रिक से संपर्क किया और लाखों गंवा दिए.

मुंबई के सांताक्रूज़ इलाके में साइबर फ्रॉड का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला से एक अज्ञात साइबर ठग ने 3.5 लाख रुपये ठग लिए. जालसाज ने कथित तौर पर युवती को यकीन दिलाया कि उसका प्रेमी काले जादू के प्रभाव में है और उसे आश्वासन दिया कि वह विशेष पूजा विधि के माध्यम से काले जादू को हटा सकता है.
घोटालेबाज के दावों पर विश्वास करके युवती ने ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर दिए और फ्रॉड का शिकार हो गई. वकोला पुलिस ने साइबर फ्रॉड और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.
प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक 32 वर्षीय शिकायतकर्ता अपने परिवार के साथ सांताक्रूज़ में रहती है. पिछले साल अक्टूबर में, वह उत्तर प्रदेश के मूल निवासी ऋषिकेश नामक एक लड़के से मिली, जो फिलहाल ठाणे में रह रहा है. उनकी दोस्ती जल्द ही एक रिश्ते में बदल गई लेकिन लड़की को संदेह होने लगा कि ऋषिकेश एक अन्य महिला के साथ भी रिलेशनशिप में है. ऋषिकेश महिला के फोन का जवाब नहीं देता था और उसे रिस्पांस नहीं करता था.
इस दौरान, उसे सोशल मीडिया पर एक ऑनलाइन विज्ञापन मिला, जिसमें रिश्तों की समस्याओं से जूझ रहे लोगों की मदद करने का दावा किया गया था. उत्सुकतावश, उसने विज्ञापन में दिए गए नंबर पर संपर्क किया. खुद को तांत्रिक बताकर पेश करने वाले धोखेबाज ने उसकी चिंताओं को सुना और उसे विश्वास दिलाया कि ऋषिकेश पर एक अन्य महिला ने काला जादू किया है, जिसकी वजह से उनके रिश्तों में समस्याएं आ रही हैं.
ठग द्वारा महिला को यह विश्वास दिलाया गया कि तांत्रिक विद्या का उपयोग करके वह काले जादू को हटा सकता है और इसके लिए महिला से कुछ पेमेंट करने के लिए कहा. महिला ने शुरुआत में उसे कुछ पैसे दिए और उसके बाद अलग-अलग ट्रांजैक्शन के माध्यम से लगभग 3.5 लाख रुपये उस फर्जी तांत्रिक को भेज दिए.
महिला ने कुल मिलाकर 53 ट्रांजैक्शन के माध्यम से पैसे भेजे लेकिन महिला ने नोटिस किया कि इतने पैसे देने के बाद भी ऋषिकेश के बर्ताव में कोई भी बदलाव नजर नहीं आ रहा.
महिला ने ठग से कहा तो उसकी तरफ से जवाब दिया गया कि तांत्रिक विद्या चल रही है, कुछ विशेष पूजा विधि के लिए आपको राजस्थान आना पड़ेगा लेकिन महिला ने वहां जाने से मना कर दिया और उसे मुंबई बुलाया लेकिन ठग ने कोई संपर्क नहीं किया. इसके बाद महिला समझ गई कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है और उसने वाकोला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.


