Mahakumbh में कल्पवास कर रही हैं Laurene Powell, भगवा वस्त्र पहन अमृत स्नान के लिए पहुंची संगम

0
96

महाकुंभ के दूसरे स्नान पर्व मकर संक्रांति पर मंगलवार को सुबह से अखाड़ों के साधु संतों का अमृत स्नान जारी है। इसी बीच अमेरिका के अरबपति कारोबारी स्टीव जाॅब्स की पत्नी लाॅरेन पाॅवेल (Laurene Powell) निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद सरस्वती के साथ रथ पर सवार होकर अमृत स्नान (शाही) स्नान के लिए पहुचीं। लाॅरेन भगवा वस्त्र पहने हुए नजर आई।

महाकुंभ में लॉरेन को मिला नया नाम 
बता दें कि एप्पल की मालकिन लॉरेन पॉवेल जॉब्स महाकुंभ में कल्पवास के लिए पहुंच गई हैं। उनके गुरु निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ने उनको कल्पवास के लिए महाकुंभ में कमला नया नाम दिया है। कमला ने पौष पूर्णिमा पर प्रथम डुबकी के साथ कल्पवास आरंभ किया। लॉरेन पॉवेल जॉब्स सेक्टर-18 में कैलाशानंद के शिविर में रहकर सनातन परंपरा के कठिन अनुशासन के तौर पर कल्पवास करेंगी। वह तीन दिनों तक कल्पवास करने के बाद 15 जनवरी को वापस लौट जाएंगी। पूरे देश की निगाहें इस समय लाॅरेन पाॅवेल पर हैं।

लॉरेन पॉवेल ने शाही स्नान में लिया हिस्सा
मंगलवार को मकर संक्रांति के मौके पर उन्होंने महाकुंभ के पहले शाही स्नान में हिस्सा लिया। वह आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद सरस्वती के साथ रत्न जड़ित शाही रथ पर सवार होकर कड़ी सुरक्षा के बीच संगम तट पर डुबकी लगाने के लिए पहुंचीं। महाकुंभ में वह सादगी भरा जीवन बिताते हुए सनातन की संस्कृति से परिचित होंगी और आध्यात्मिक ज्ञान भी प्राप्त करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here