युद्धविराम बाद गाजा लौटते ही सहम गए लाखों फिलीस्तीनी ! खंडहर बने घर देख फूट-फूट कर रोए, भावुक कर देंगे ये Video

0
89

गाजा-इसराइल युद्धविराम के बाद बड़ी संख्या में विस्थापित फिलीस्तीनी अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। गाजा के एक सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह  नेट्ज़रिम कॉरिडोर  खोलने के दो घंटे के भीतर करीब दो लाख विस्थापित लोग पैदल चलते हुए उत्तरी गाजा में दाखिल हुए। यह युद्धविराम उन लोगों के लिए राहत लेकर आया है, जो लंबे समय से अपने घरों को लौटने की प्रतीक्षा कर रहे थे। अपने घरों की ओर लौट रहे फ़िलीस्तीनियों के चेहरे पर मिली-जुली भावनाएं दिख रही हैं। एक तरफ उन्हें घर लौटने की खुशी है, तो दूसरी तरफ तबाही का मंजर देखकर मायूसी छा रही है। वापस लौटे कुछ फिलीस्तीनी तो  खंडहर बने अपने घर देख फूट-फूट कर रो रहे हैं।  सरकारी आंकड़ों के अनुसार,  गाजा शहर और उत्तरी इलाकों में लौटने वाले विस्थापितों के लिए लगभग 135,000 टेंट की जरूरत होगी।

— Translating Falasteen (Palestine) (@translatingpal) January 20, 2025

बीबीसी संवाददाता रुश्दी अबु अलूफ़  ने बताया कि लोग सड़कों पर अपने तबाह घरों को देखकर टूटे हुए दिल के साथ लौट रहे हैं। कई इलाकों में ऐसा लग रहा है जैसे कोई बड़ा भूकंप आया हो।  55 वर्षीय ख़ालिद राबा , जो दक्षिणी गाजा पट्टी के ख़ान यूनिस में शरण लिए हुए हैं, ने  कहा,  “मैं मूल रूप से जबालिया से हूं, जो उत्तरी गाजा में है। हम घर लौटने की योजना बना रहे थे, लेकिन हमारे रिश्तेदारों ने हमें रुकने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि हमारे घर पूरी तरह से ज़मींदोज़ हो चुके हैं, और वहां कोई सहायता उपलब्ध नहीं है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here