ENTERTAINMENT : मोनाली ठाकुर ने पति माइक संग तलाक कर दिया कंफर्म? सिंगर ने पोस्ट में लिख दी ऐसी बात

0
65

सिंगर मोनाली ठाकुर के पति माइक रिक्टर संग तलाक के रूमर्स फैले हुए हैं. इन सबके बीच उन्होंने इंस्टा पर ऐसी पोस्ट शेयर की है जिससे ये अफवाहें और तेज हो गई हैं.

मोनाली ठाकुर बॉलीवुड की फेमस सिंगर हैं और उन्होंने संवार लूं और मोह मोह के धागे जैसे कई हिट रोमांटिक गाने गाए हैं. फिलहाल सिंगर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल रूमर्स फैले हुए हैं कि मोनाली ठाकुर और उनके पति माइक रिक्टर की शादी ठीक नहीं चल रही है और दोनों अलग रहो रहे हैं. मशहूर बॉलीवुड गायिका ने 2017 में स्विट्जरलैंड के रेस्टोरेंट मालिक से शादी की थी. वहीं अब तलाक की अफवाहों के बीच, मोनाली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने नए गाने की एक झलक जारी की, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सिंगर ने अपने पति से अलग होने के पीछे की वजह बताई है.

मोनाली ठाकुर और उनके पकि माइक रिक्टर ने अभी तक तलाक की अफवाहों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. लेकिन 8 सितंबर को, मोनाली ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर ‘द रीज़न’ टाइटल से एक दिल दहला देने वाली स्टोरी शेयर की जो उनके म्यूज़िक वीडियो, ‘एक बार फिर’ की एक झलक है. इन विजुअल्स में उन्हें ऐसे डिस्ट्रेसिंग सीन्स में दिखाया गया है जो इमोशनल और फिजिकल शोषण को दर्शाते हैं, जिसमें गला घोंटने के पल भी शामिल हैं. मोनाली ने इस गाने को अपना अब तक का “सबसे पर्सनल” गाना बताया.

हालांकि उन्होंने इस सीन को अपनी पर्सनल लाइफ से जोड़ने का कोई सीधा एक्सप्लेनेशन नहीं दिया. लेकिन उनका ये इमोशनल नोट उनके पति, स्विस रेस्टोरेंट मालिक माइक रिक्टर से तलाक की अफवाहों के बीच भी आया है. जिससे लोग अब कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने अपनी इस पोस्ट के जरिए तलाक का वजह बताई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोनाली ठाकुर और उनके पति माइक रिक्टर की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है. यह अटकलें तब शुरू हुईं जब मोनाली ने माइक को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया. फ़िलहाल, दोनों में से किसी ने भी इन अफवाहों पर पब्लिकली कोई कमेंट नहीं किया है.

व मोनाली और माइक के एक करीबी सूत्र ने बताया, “इन सालों में उनके बीच बहुत कुछ बदल गया है. अब कोई भी उनके बारे में एक कपल के रूप में बात नहीं करता. लॉन्ग डिस्टेंस की शादियाँ अक्सर ऐसे ही अंत का सामना करती हैं.” इस बात की पुष्टि करते हुए कि मोनाली ने माइक को अनफॉलो कर दिया है, सूत्र ने आगे कहा, “हां, सोशल मीडिया से कट-ऑफ निश्चित रूप से एक ख़तरे की घंटी है. हो सकता है कि वह आगे आकर इस पर बोलने के लिए सही समय का इंतज़ार कर रही हों, और यह सही भी है.”

मोनाली ठाकुर और माइक रिक्टर ने एक इंटीमेट फंक्शन में शादी की थी और सालों तक अपनी शादी को सुर्खियों से दूर रखा था. 2020 में ही मोनाली ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में इस खबर का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की घोषणा कभी नहीं की थी, हालांकि इंस्टाग्राम तस्वीरों में उनकी अंगूठी देखकर कई फैंस ने पहले ही कयास लगा लिए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here