MP : मूवी टिकट, टाइगर सफारी और हेलीकॉप्टर जॉय राइड… SIR में लगे BLOs की मौज, मिल रहे शानदार इनाम

0
857

रीवा और जबलपुर जिलों में समय सीमा से पहले शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन का लक्ष्य पूरा करने वाले BLO और सुपरवाइजरों को एयर टिकट, जंगल सफारी और मूवी टिकट जैसे अनूठे इनाम दिए जा रहे हैं.

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में मिसाल पेश करने वाले बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) इन दिनों जिला प्रशासन की अनूठी पुरस्कार योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. टारगेट को तय समय सीमा से पहले पूरा करने वाले ‘सुपर बीएलओ’ को टाइगर सफारी, मूवी टिकट और यहां तक कि हेलीकॉप्टर जॉय राइड जैसे शानदार इनाम मिल रहे हैं.

मध्य प्रदेश के जबलपुर की स्नेहलता पटेल अपने अधीन सभी बूथों का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा करने वाली जिले की पहली बीएलओ सुपरवाइजर बनीं. उन्होंने समय से पहले पनागर विधानसभा क्षेत्र के 7 हजार 706 वोटर्स फॉर्म अपलोड कर सभी को चौंका दिया. जबलपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार, स्नेहलता पटेल को पुरस्कार स्वरूप पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा के माध्यम से विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कान्हा और बांधवगढ़ की हवाई यात्रा (जॉय राइड) कराई गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here