MP: घाटी में लुढ़ककर ऑटो के ऊपर गिरा ट्रक, हादसे में 7 तीर्थयात्रियों की मौत

0
84

‘मौत की घाटी’ के नाम से कुख्यात रीवा जिले में नेशनल हाइवे-30 पर स्थित सोहागी घाटी में एक बार फिर दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हुआ. हादसा इतना भयावह था कि ट्रक और ऑटो के परखच्चे उड़ गए.

 

मध्य प्रदेश के रीवा में मौत की घाटी से मशहूर हो चुकी सोहागी घाटी में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हो गया. नेशनल हाइवे 30 में एक अनियंत्रित ट्रक लुढ़क कर ऑटो के ऊपर गिर गया. इस हादसे में 7 तीर्थयात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि अन्य 3 घायल हुए है. तीर्थयात्री प्रयागराज में गंगा स्नान कर घर लौट रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस ने रेस्क्यू किया और घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया है.

NH 30 की घाटी से एक ट्रक गुजर रहा था तभी ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो के ऊपर पलट गया. इस हादसे के चलते ऑटो सवार उसकी चपेट में आ गए. हादसा इतना भयावह था कि ट्रक और ऑटो के परखच्चे उड़ गए. ऑटो में कुल 8 तीर्थयात्री सवार थे. जिसमें 7 तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई.

बताया गया है कि ऑटो सवार सभी तीर्थयात्री प्रयागराज से गंगा स्नान कर मऊगंज जिले के नईगढ़ी जा रहे थे. जबकि ट्रक प्रयागराज से होकर रीवा की ओर आ रहा था. घायलों और मृतकों की पहचान की जा रही है. सभी घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. हादसा किसकी लापरवाही से हुआ है या फिर तकनीकी खराबी से असल वजह की जांच की जा रही है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here