NATIONAL : हत्या या आत्महत्या? बैरक की छत से लटका मिला महिला जेल प्रहरी का शव

0
175

जहानाबाद में एक महिला जेल प्रहरी का शव बुधवार को जेल के अंदर छत से लटका मिला. पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि मृतका जहानाबाद जिला जेल में तैनात थी और वह बैरक की छत से लटकी हुई मिली, जहां जेल कर्मचारी रहते थे.

जेल के भीतर आत्महत्या और हत्या के कई मामले सामने आते हैं जो सनसनी फैला देते हैं. ताजा मामला बिहार के जहानाबाद का है. यहां एक महिला जेल प्रहरी का शव बुधवार को जेल के अंदर छत से लटका मिला. पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि मृतका जहानाबाद जिला जेल में तैनात थी और वह बैरक की छत से लटकी हुई मिली, जहां जेल कर्मचारी रहते थे. पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी है.

एसपी ने बताया, ‘मृतका की पहचान कटिहार जिले की निवासी शिवानी कुमारी के रूप में हुई है. हमने उसके परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा और वीडियोग्राफी के निर्देश दिए गए हैं. आगे की जांच जारी है.’पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि ये हत्या है या फिर आत्महत्या? बता दें कि इससे पहले कई ऐसे मामले सामने आते रहे हैं जब जेल के भीतर किसी कैदी ने आत्महत्या की हो या संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई हो.

बीते साल समस्तीपुर में एक महिला पुलिसकर्मी को उसके बैरक के बाथरूम में लटका हुआ पाया गया था. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया,जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.मृतक की पहचान वैशाली जिले की रहने वाली चांदनी कुमारी के रूप में की गई थी.

‘हमें लगा था बेटा फेल हो जाएगा लेकिन पासिंग मार्क्स ले आया…’, छात्र के 35% अंक आने पर लोगों ने मनाया जश्न
शिवम का यह परिणाम अपने आप में एक संदेश देता है कि सफलता के विभिन्न आयाम होते हैं, और कभी-कभी किसी की मेहनत और परिश्रम को स्वीकार करना भी एक बड़ी उपलब्धि होती है. अब शिवम ITI की पढ़ाई के लिए आगे कदम बढ़ाने का विचार कर रहे हैं, और इस बार उन्होंने अपनी सफलता को एक नई दिशा देने का लक्ष्य रखा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here