NATIONAL : अकेली देख बार-बार छूने की कोशिश… नेशनल शूटर से छेड़छाड़ पर वर्मा ट्रैवल्स के क्लीनर समेत 2 ड्राइवर अरेस्ट….

0
430

महिला खिलाड़ी 16 नवंबर की रात पैसेंजर बस से पुणे के लिए निकली थी. बस में सवार आरोपी नशे में थे, बार-बार महिला की सीट के पास गए, उसे बुरी नीयत से छुआ. भोपाल से पुणे जा रही एक प्राइवेट पैसेंजर बस में 30 साल की महिला शूटर के साथ सेक्शुअल हैरेसमेंट करने के आरोप में 2 ड्राइवर और एक अन्य शख्स को गिरफ्तार किया गया.

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस श्रीकृष्ण लालचंदानी ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद वर्मा ट्रैवल्स बस के ड्राइवर अरविंद वर्मा (35) और परमेंद्र गौतम (52) के साथ ‘क्लीनर’ (ड्राइवर का असिस्टेंट) दीपक मालवीय (27) को गिरफ्तार किया गया.उन्होंने कहा, “शिकायतकर्ता 16 नवंबर की रात भोपाल में एक नेशनल शूटिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने के बाद पैसेंजर बस से पुणे के लिए निकली थी. आरोपी नशे में थे, बार-बार उसकी सीट के पास गए, उसे बुरी नीयत से छुआ और उसके साथ गलत व्यवहार किया.”

DCP ने आगे कहा कि बस में लगभग 50 यात्री सवार थे, लेकिन उनमें से कोई भी महिला की मदद के लिए नहीं आया.जब बस इंदौर के राजेंद्र नगर इलाके से गुजर रही थी, तो पुलिस नशे में गाड़ी चलाने वालों के लिए गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. सड़क पर पुलिस को देखकर पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और आरोपियों की हरकतों का जोर जोर से विरोध करना शुरू कर दिया, जिसके बाद वे बस छोड़कर भाग गए.

पुलिस ने बस ऑपरेटर से संपर्क किया और बदले में ड्राइवर और क्लीनर का इंतजाम किया, जिसके बाद बस फिर से चल पड़ी.DCP लालचंदानी ने कहा कि तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के संबंधित नियमों के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें गुरुवार को हिरासत में ले लिया गया और आगे की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि जांच के तहत बस को जब्त कर लिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here