NATIONAL : मां ने पकड़े पैर, बाप ने दुपट्टे से घोंट दिया गला… रिटायर्ड दारोगा ने ऐसे किया बेटी का कत्ल; बेटे-मामा की मदद से ठिकाने लगाई लाश

0
385

आगरा में रिटायर्ड दारोगा रणवीर सिंह यादव ने अपनी बेटी की हत्या कर दी. बेटी रिश्ते के भतीजे से शादी करना चाहती थी, जो परिवार को मंजूर नहीं था. रणवीर ने बताया कि विवाद के दौरान पत्नी ने बेटी के पैर पकड़े और उसने दुपट्टे से गला घोंट दिया. हत्या के बाद बेटे और मामा ने शव ठिकाने लगाया.

उत्तर प्रदेश के आगरा में रिटायर्ड दारोगा रणवीर सिंह यादव ने अपनी बेटी की हत्या कर शव को इटावा में फेंक दिया. पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई लेकिन जल्द ही मामला खुल गया. हत्यारोपी पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी की हत्या दुपट्टे से गला घोंटकर की गई थी. हत्या के समय पत्नी ने बेटी के पैर पकड़ रखे थे. बेटे ने भी साथ दिया था.

रणवीर यादव ने बताया कि उनकी बेटी अपने ही रिश्ते के भतीजे से शादी करना चाहती थी. परिवार ने कई बार उसे समझाने की कोशिश की कि इस रिश्ते से समाज में बदनामी होगी, लेकिन वह किसी भी कीमत पर मानने को तैयार नहीं थी. 24 अक्टूबर को इसी बात को लेकर घर में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई. इसी दौरान बेटी ने गुस्से में ‘मार डालो-मार डालो’ कह दिया, जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए.

आरोप है कि गुस्से में पत्नी ने बेटी के पैर पकड़ लिए और रणवीर यादव ने दुपट्टे से उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद रणवीर ने अपने बेटे को फोन कर बताया कि उन्होंने अपना काम कर दिया है. इसके बाद बेटा कार से डेडबॉडी को मामा के घर ले गया, जहां मामा की मदद से शव को यमुना नदी के किनारे ठिकाने लगा दिया गया.

बताया गया कि घटना के समय बेटी की चीख सुनकर छोटा बेटा कमरे में आ गया था, लेकिन उसे डांटकर चुप करा दिया गया. परिवार ने इस वारदात को छिपाने की पूरी कोशिश की, लेकिन मामला ज्यादा देर तक दब नहीं सका.

हत्या से पहले युवती ने अपने बॉयफ्रेंड को 29 सेकंड का एक वीडियो भेजा था. इस वीडियो में उसने अपना नाम बताते हुए कहा था कि वह उससे प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है. वीडियो में युवती ने कहा था कि उसके घरवाले उसकी शादी के खिलाफ हैं और उसे जान का खतरा है. उसने अपने पिता, मां, बड़े भाई, छोटी बहन, गांव के एक व्यक्ति के साथ-साथ बुआ और फूफा से भी जान का खतरा बताया था. युवती ने यह भी कहा था कि अगर पहले उसे मारा गया तो फिर प्रेमी को भी मार दिया जाएगा.

रविवार को पुलिस ने यमुना किनारे से युवती की डेडबॉडी के अवशेष बरामद किए. सोमवार को पूछताछ के दौरान पिता रणवीर सिंह यादव, भाई गौरव और मामा सतीश को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया गया. पुलिस के मुताबिक, रणवीर यादव के परिवार में तीन बेटियां और दो बेटे थे. मृतका दूसरी नंबर की बेटी थी, जिसने पढ़ाई पूरी कर ली थी और शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रही थी. मृतका की मां और मामी की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here