Samsung के फोल्डेबल फोन को लेकर नया अपडेट, लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन की आई जानकारी

0
80

सैमसंग का ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन, जो कि तीन बार मुड़ने वाला होगा, इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है। पिछले साल, चीनी कंपनी हुवावे ने अपने Mate XT को पेश किया था, जो तीन बार मुड़ने वाला पहला स्मार्टफोन था। अब, सैमसंग ने भी अपनी तरफ से ऐसा स्मार्टफोन लाने का ऐलान किया है और इसके बारे में कई नई जानकारी सामने आ रही है।

Galaxy Z सीरीज में होगा शामिल
सैमसंग के ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन को Galaxy Z सीरीज के तहत पेश किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग ने अपना प्रोडक्शन अप्रैल महीने से शुरू करने की योजना बनाई है। यह स्मार्टफोन इस साल की तीसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर के बीच लॉन्च होने की संभावना है। इस दौरान, सैमसंग के Galaxy Z Flip 7 और Galaxy Z Fold 7 को भी रिलीज किया जा सकता है।

सैमसंग ट्राई-फोल्ड का नाम क्या होगा?
सैमसंग के ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन का नाम Galaxy G Fold हो सकता है। इस फोन की खासियत इसका तीन बार मुड़ने वाला मैकेनिज्म है, जो हुवावे के Mate XT से अलग हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन अंदर की तरफ दो बार मुड़ेगा। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

सैमसंग Galaxy Tri-fold के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग Galaxy Tri-fold के डिस्प्ले का साइज लगभग 9.96 इंच होगा जब फोन पूरी तरह से अनफोल्ड होगा। हुवावे के Mate XT में 10.2 इंच का डिस्प्ले है, लेकिन सैमसंग का ट्राई-फोल्ड थोड़ा छोटा डिस्प्ले ऑफर करेगा। हालांकि, सैमसंग के बाकी फोल्डेबल फोन की तुलना में यह डिस्प्ले बड़ा होगा। इस फोन का वजन हुवावे के Mate XT जितना ही हो सकता है, जो कि 298 ग्राम है। लेकिन, फोन के अंदर की तरफ मुड़ने के कारण सैमसंग का ट्राई-फोल्ड थोड़ा मोटा हो सकता है।

लॉन्च से पहले सैमसंग का इंट्रोडक्शन
सैमसंग के इस ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन का इंतजार किया जा रहा है क्योंकि यह न केवल नया तकनीकी फीचर पेश करेगा, बल्कि फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की दुनिया में एक नई दिशा दिखाएगा। सैमसंग ने इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसके लॉन्च से पहले और भी जानकारी सामने आने की संभावना है। सैमसंग का यह नया स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को एक अलग अनुभव देने का वादा करता है, जो फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के बाजार में एक नई क्रांति ला सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here