पंजाब के मौसम को लेकर नई Update, नहीं होगी बारिश, इस हफ्ते…

0
79

पंजाब में सभी तरह के अलर्ट खत्म होने के चलते मौसम अब ग्रीन जोन में राहत चल रही है। पिछले 3-4 दिन से लगातार निकली तिखी धूप ने सर्दी में कमी की है। सूर्य देवता के दर्शन सुबह 10 से पहले ही हो रहे हैं और शाम को 5 बजे तक धूप में गर्माहट बनी हुई है, जिसके चलते लोग लंबे समय तक धूप का आनंद ले रहे हैं। आज दोपहर के समय लगातार धूप में बैठ पाना भी मुश्किल हो रहा था और पार्क इत्यादि में बैठे लोगों को अपने गर्म कपड़े व जैकेट्स इत्यादि उतरानी पड़ गई। धूप की वजह से पंजाब के तापमान में लगातार बढ़ौतरी दर्ज हो रही है। पंजाब में सबसे अधिक तापमान 26.3 डिग्री फरीदकोट में रिकार्ड हुआ वहीं महानगर जालंधर में 21.9 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के करीब रिकार्ड हुआ है।

धुंध इत्यादि के चलते लोगों के लंबित पड़े काम अब निपटने लगे हैं जिसके चलते बाजारों में रौनक देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में आगे भी मौसम साफ बना रहेगा। मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों में मौसम साफ बताया गया है। हालांकि पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते शाम को ठंडी हवाएं चलने का सिलसिला जारी है। मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पूरा सप्ताह इसी तरह धूप निकलने से तापमान में वृद्धि होगी और दोपहर के समय मौसम सुहावना बना रहेगा।

बसों में बढ़ी यात्री संख्या, लंबे रूटों में बढ़ा परिचालन
वहीं, धूप निकलने के बाद बसों में यात्री संख्या एकाएक बढ़ गई है, इसके चलते लंबे रूटों की बसों का परिचालन बढ़ाया गया है। देखने में आ रहा है कि पहाड़ी इलाकों सहित दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल को सफर पर जाने वाले यात्रियों में बढ़ौतरी हुई है। पिछले दिनों बसों में यात्री संख्या बेहद कम हो गई थी, जिसके चलते विभिन्न रूटों पर परिचालन ठंडा पड़ गया था। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में परिचालन और बढ़ाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here