नूरपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, नशा तस्करी मामले में वांछित कुख्यात आरोपी अमृतसर से गिरफ्तार

0
74

नशा तस्करी के विरुद्ध चलाए गए अभियान में पुलिस जिला नूरपुर को एक और सफलता प्राप्त हुई है। नशा तस्करी के एक मामले में कथित रूप से कुख्यात एक आरोपी को पुलिस ने अमृतसर (पंजाब) से गिरफ्तार किया है। पुलिस को अक्तूबर, 2024 से नशा तस्करी के एक मामले में उक्त आरोपी की तलाश थी।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि 16 अक्तूबर, 2024 को नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाए हुए पुलिस ने कंडवाल में नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी में सवार 2 लोगों रवि कुमार व शिल्पा दोनों निवासी गांव झाझवा, तहसील फतेहपुर, जिला कांगड़ा को 109.52 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपियों से की गई पूछताछ व तथ्यों की जांच में यह पाया गया कि और भी लोग नशे के कारोबार में शामिल थे, जिनकी तलाश में जिला पुलिस नूरपुर द्वारा विभिन्न संभावित स्थानों पर निरंतर दबिश दी जा रही थी।

नूरपुर पुलिस द्वारा पेशेवर ढंग से कार्रवाई करते हुए इस अभियोग में शामिल एक अन्य आरोपी जज सिंह पुत्र दलबीर सिंह निवासी अवदाल, तहसील मजीठा, जिला अमृतसर (पंजाब) को उसके रिहायशी मकान से गिरफ्तार किया गया। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि इस गिरफ्तार आरोपी पर नशा तस्करी के कई मामले दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here