अब मजदूरों के बच्चे भी बनेंगे अफसर…इन बातों का रखें ध्यान

0
101

हर‍ियाणा में श्रम‍िक और मजदूरों के बच्चों के लिए खुशखबरी आई है। अब उनके बच्चे भी अफसर बनेंगे। सरकार के लेबर ड‍िपार्टमेंट श्रम‍िकों के बच्‍चों को मेड‍िकल, इंजीन‍ियर‍िंग, कंप्‍यूटर इंजीन‍ियर‍िंग या IAS-IPS बनने की तैयारी के ल‍िए मुफ्त कोच‍िंग की सुव‍िधा दे रही है। सरकार की ओर से प्रोफेशनल कोर्स के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए 20,000 रुपये या कोचिंग फीस का 75% (जो भी कम हो) दिया जाता है। UPSC, HPSC का प्री निकालने वाले छात्रों को मेन एग्जाम की तैयारी करने के लिए 1,00,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है।

ऐसे करें आवेदन

हरियाणा में फ्री कोचिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट या सरल हरियाणा पोर्टल के जरिए किया जा सकता है। हालांकि इससे पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

ये होंगे फ्री कोच‍िंंग योजना के पात्र

  1. यह लाभ आवेदक के उन बच्चों को ही मिलेगा, जो कंपीटिशन या प्रतिस्पर्धी परीक्षा की तैयारी कर रहे हों
  2. क्वालीफाइंग परीक्षा में आवेदक के बच्चे के कम से कम 60 फीसदी नंबर होने चाहिए
  3. आवेदक हरियाणा में इंडस्ट्रियल या कर्मशियल संस्थान में काम करता हो।
  4. आवेदक का हरियाणा लेबर वेलफेयर बोर्ड में कम से कम एक साल पुराना रजिस्ट्रेशन हो।
  5. आवेदक की महीने की सैलरी 25,000 रुपये से ज्यादा न हो।
  6. कम से कम एक साल से आवेदक नौकरी में हो।
  7. यह लाभ आवेदक की तीन बेटियों या दो बेटों तक ही मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here