UP : ‘ओहो, तेरी पत्नी तो बहुत सुदंर है’, पड़ोसियों की बात सुन छत पर चढ़ गया युवक, देने लगा आत्महत्या की धमकी, बुलानी पड़ी पुलिस

0
63

40 दिन पहले जिस 25 वर्षीय गुरुदेव नामक युवक की धूमधाम से शादी हुई थी. वह युवक मोहल्ले के लोगों के तानों से परेशान होकर दो मंजिला छत पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा. गुरुदेव का कहना था कि वह छत से कूद जाएगा, क्योंकि मोहल्ले के लोग उसको चिढाते हैं, पत्नी को लेकर मजाक करते हैं.

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां 40 दिन पहले जिस 25 वर्षीय गुरुदेव नामक युवक की धूमधाम से शादी हुई थी. वह युवक मोहल्ले के लोगों के तानों से परेशान होकर दो मंजिला छत पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा. गुरुदेव का कहना था कि वह छत से कूद जाएगा, क्योंकि मोहल्ले के लोग उसको चिढाते हैं, पत्नी को लेकर मजाक करते हैं. कहते हैं कि ‘ओहो, तेरी पत्नी तो बड़ी खूबसूरत है लेकिन तू…’

मोहल्ले वालों के ताने गुरुदेव बर्दाश्त नहीं कर सका और गुस्से में आकर छत पर चढ़ गया. वह छत से कूदकर जान देने की धमकी देने लगा. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और गांव वालों की मदद से किसी तरह युवक को सुरक्षित नीचे उतारा. उसे परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है, साथ ही हिदायत भी दी गई है.

बताया जा रहा है कि लोगों के तानों से परेशान गुरुदेव नाम का युवक अपने मकान की छत पर चढ़ गया था और कूदने की धमकी देने लगा था. जिसके चलते आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. उन्होंने काफी समझाया लेकिन युवक नहीं माना. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने भी युवक को काफी समझाया लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं था.

जिसके बाद पुलिस ने अधिकारी के निर्देशन पर छत के नीचे गद्दे इत्यादि बिछाए और सुरक्षा के इंतजाम किए, जिससे कि यदि युवक छत से कूदे तो सुरक्षित रहे. इस तरह आखिरकार पुलिस टीम ने ग्रामीण लोगों की मदद से युवक को सुरक्षित छत से उतार लिया. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि युवक गुरुदेव मंदबुद्धि है और इस तरह की हरकत करता रहता है. जिसपर पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद युवक को उसके परिवार के लोगों के सुपुर्द कर दिया. साथ ही हिदायत दी कि इस तरह की हरकत दोबारा नहीं करे.

क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार तिवारी ने बताया कि ग्राम चकरपुर में कई घंटे तक युवक का ड्रामा चला. फिलहाल, गांव वालों की मदद से युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया है. परिवार के लोगों का कहना है कि युवक मंदबुद्धि है, जिसके बाद पुलिस ने परिवार के लोगों को समझाकर युवक को उनके को सुपुर्द कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here