NATIONAL : ‘हमारी जिंदगी इनके बिना अधूरी…’, घायल पर्यटकों को बचाने वाले पहलगाम के युवक ने बयां किया मंजर

0
74

पहलगाम के घायलों की मदद करने वाले इस कश्मीरी युवक का नाम सज्जाद अहमद भट्ट है जो पहलगाम में शॉल बेचता है. सज्जाद ने 22 अप्रैल की इस घटना को बयां किया. उन्होंने कहा कि धर्म से पहले मानवता आती है.

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले से देशभर में आक्रोश है. इस बीच एक कश्मीरी युवक का घटना के दिन का वीडियो सामने आया है, जिसमें इस कश्मीरी युवक को हमले में घायल एक पर्यटक को अपनी पीठ पर उठाकर ले जाते देखा जा सकता है.

इस कश्मीरी युवक का नाम सज्जाद अहमद भट्ट है जो पहलगाम में शॉल बेचता है. सज्जाद ने 22 अप्रैल की इस घटना को बयां किया. उन्होंने कहा कि धर्म से पहले मानवता आती है. उन्होंने कहा कि Pahalgam Pony Association के अध्यक्ष अब्दुल वहीद वान ने वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए इस हमले के बारे में ग्रुप के सदस्यों को आगाह किया, जिसके बाद सज्जाद घटनास्थल पर पहुंचे.

सज्जाद ने कहा कि हम वहां दोपहर तीन बजे पहुंचे. हमने घायलों को पानी दिया और उन लोगों को अपनी पीठ पर उठाकर ले जाना शुरू किया, जो गोली लगने की वजह से चल नहीं सके. हमने कई को अस्पताल पहुंचाया. जब मैंने पर्यटकों को रोते हुए देखा तो मेरी भी आंखों में आंसू आ गए. इन पर्यटकों के आने से ही हमारी रोजी-रोटी चलती है. इनके बिना हमारी जिंदगी अधूरी है.

उन्होंने कहा कि मैंने अपनी जान की परवाह किए बिना घायलों की मदद की. लोग रो रहे थे, वे बार-बार कह रहे थे कि हमें बचाओ. इस घटना से बहुत नुकसान हुआ है. पूरे कश्मीर में मातम छाया है. पूरा शटडाउन है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here