Friday, January 30, 2026
Home Blog Page 1127

Himachal : भोरंज में महज 40 रुपये को लेकर साथी मजदूर की हत्या, इलाज के दौरान तोड़ा दम

0

भोरंज में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, यहां पर महज 40 रुपये को लेकर साथी मजदूर की हत्या कर दी गई। यह मामला 26 दिसंबर को भोरंज के सम्मूताल में घटित हुआ था। पुलिस को दी शिकायत में आरती देवी निवासी गांव नेतवापुर, डाकघर उमरिया बाजार, तहसील धनघटा, जिला संत कबीरनगर, उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी गांव सम्मूताल तहसील भोरंज ने कहा कि 26 दिसंबर को शाम 7:00 बजे जब वह अपने बच्चों के साथ घर पर थी, बाहर जोर-जोर से चीखने की आवाज सुनाई दी।

सड़क पर पेट्रोल पंप के नजदीक यूपी निवासी रामदरश ने पति संदीप को पकड़ रखा था। इस दौरान रामदरश के साडू अमरजीत ने बांस के डंडे से इसके पति के सिर पर प्रहार कर दिया और मौके से भाग गए। मारपीट के दौरान संदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था। लेकिन अब छह दिन के बाद संदीप ने एम्स बिलासपुर में उपचार के दौरान बीती रात को दम तोड़ दिया।

जांच में जुटी पुलिस 

पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। महिला ने कहा कि इस दौरान उसके मौसा समरजीत और पेट्रोल पंप के कर्मचारी भी मौके पर थे। जो कि बस्सी अस्पताल ले गए। पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस को यह जानकारी दी गई कि गिरने से संदीप चोटिल हुआ है। ऐसे में केस दर्ज नहीं हुआ था।

बिलासपुर में पहली बार होगी राष्ट्र स्तरीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता, मिलेगी नई पहचान

0

बिलासपुर में पहली बार राष्ट्र स्तरीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता करवाने का जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर पर्यटन विभाग से पैसा दिए जाने की मांग की गई है, जिसके लिए पर्यटन विभाग की तरफ से मुख्य सचिव ने हामी भर दी है। विभाग की तरफ से पैसे का प्रावधान होने के बाद प्रशासन इसके आयोजन की आगामी प्रक्रिया शुरू करेगा। जानकारी के अनुसार यह प्रतियोगिता फरवरी के अंतिम सप्ताह या फिर मार्च महीने में करवाई जाएगी। बिलासपुर की बंदला धार स्थित पैराग्लाइडिंग साइट को एक्रोबेटिक के लिए सबसे उत्तम माना जाता है।

इस प्रतियोगिता में पैराग्लाइडिंग के राष्ट्रीय स्तर के पैराग्लाइडर हिस्सा लेंगे। बता दें कि बिलासपुर प्रदेश में ऐसा पहला जिला है, जहां पर जल, थल व नभ तीनों खेलों को करवाए जाने की क्षमता है। इस प्रतियोगिता से जिले में पैराग्लाइडिंग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है । इस प्रतियोगिता के आयोजन से बिलासपुर में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा तथा इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। इतना ही नहीं प्रतियोगिता के आयोजन से बिलासपुर को एक नई पहचान मिलेगी। पैराग्लाइडर लुहणू में और झील में भी उत्तर सकते हैं। बिलासपुर को मौजूदा समय वाटर स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित किया जा रहा है जिसके तहत गोबिंद सागर झील में क्रूज, शिकारे और पैरासेलिंग की गतिविधियां शुरू की जा चुकी हैं।

इन्हीं गतिविधियों के कारण बिलासुपर की गोबिंद सागर को प्रदेश के सरकारी कलैंडर में जगह मिली है तथा सरकार द्वारा नए साल के ग्रीटिंग कार्ड में भी गोबिंद सागर का चित्र अंकित किया गया है। इससे बिलासपुर में वाटर स्पोर्ट्स को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद जाहिर की जा रही है।

आबिद हुसैन सादिक, उपायुक्त बिलासपुर ने कहा कि बिलासपुर में पैराग्लाइडिंग की राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करवाए जाने की योजना तैयार की गई है। इसके लिए पर्यटन विभाग से फंड मांगा गया है। उस ओर से अप्रूवल मिलने के बाद आगामी कार्ययोजना को, अंतिम रूप दिया जाएगा।

Sirmour: पर्यटकों की कार खाई में गिरी, 2 लोग घायल

0

नववर्ष के पहले दिन संगड़ाह- हरिपुरधार मार्ग पर सुबह के समय बड़यालटा के समीप यमुनानगर से आए पर्यटकों की कार खाई में गिर गई। गाड़ी में चार लोग सवार थे जिसमें से दो लोग सुरक्षित बच गए जबकि 2 अन्यों की टांगों में काफी चोटें आई हैं।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों और 108 एम्बुलैंस टीम, जिसमें ई.एम.टी. विनोद और पायलट रविंद्र ने घायलों को खाई से निकाला और तुरंत संगड़ाह अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को मैडीकल कालेज नाहन रैफर कर दिया गया।

Shimla: प्रियंका वाड्रा ने ​शिमला पहुंच कर बच्चों संग मनाया नववर्ष

0

सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा नववर्ष पर बुधवार को परिवार के साथ शिमला पहुंचीं। सूचना के अनुसार प्रियंका वाड्रा अपने पति राॅबर्ट वाड्रा के साथ करीब 1 बजे छराबड़ा स्थित अपने घर पहुंचीं। उनका काफिला चंडीगढ़ से सड़क मार्ग होते छराबड़ा पहुंचा। प्रियंका वाड्रा के बच्चे 3 दिन पहले ही छराबड़ा पहुंच गए थे।

ऐसे में प्रियंका वाड्रा ने बुधवार को अपने परिवार के साथ नववर्ष मनाया। उनका यह निजी दौरा है। ऐसे में वह दिन भर अपने परिवार के साथ घर पर ही रहीं। प्रियंका वाड्रा के बच्चे बर्फ देखने के लिए शिमला आए थे। इसी कड़ी में अब बुधवार को बच्चों संग नववर्ष मनाने के लिए वह शिमला पहुंचीं। पर्यटन स्थल छराबड़ा में अच्छी बर्फबारी होती है। गौर हो कि सांसद बनने के बाद प्रियंका वाड्रा पहली बार शिमला पहुंची हैं। सूत्रों के अनुसार अगले 3 से 4 दिन वह यहां पर रुक सकती हैं। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस के नेता भी उनसे मिलने का समय मांग सकते हैं।

प्रियंका से मिले सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी करीब पौने सात बजे को राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा से मिलने छराबड़ा में उनके घर पहुंचे। इस दौरान उनकी प्रदेश के विकास कार्यों सहित विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की गई।

Mahakumbh 2025 : आपात स्थिति से निपटने के लिए ‘इंसिडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम’ का गठन

महाकुंभ 2025 के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने और उससे निपटने के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित और सक्षम फोर्स को तैनात कर दिया गया है। इसी क्रम में अब क्विक रिस्पॉन्स के साथ ही जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए ‘इंसिडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम’ (आईआरएस) का गठन किया गया है। इसके तहत, मंडल, जनपद और मेला स्तर पर जिम्मेदारियां निर्धारित की गई हैं। मेला क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी आपात स्थिति या आपदा के घटित होने पर रिस्पांसिबिल टीम तत्काल क्रियाशील हो जाएगी।

सुरक्षा अधिकारी को दी जिम्मेदारी 
राजस्व विभाग द्वारा गठित आईआरएस में प्रयागराज मंडल के तहत मण्डलायुक्त, प्रयागराज एवं अध्यक्ष, प्रयागराज मेला प्राधिकरण को रिस्पॉन्सिबल अधिकारी बनाया गया है। वहीं, पुलिस आयुक्त, प्रयागराज को सुरक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह, जनपद स्तर पर जिला मजिस्ट्रेट, प्रयागराज एवं अध्यक्ष, डीडीएमए, प्रयागराज को इंसिडेंट कमाण्डर, अपर जिलाधिकारी को डिप्टी इंसिडेंट कमाण्डर और डीसीपी नगर, प्रयागराज को सुरक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है।

मेला अधिकारी को किया इंसिडेंट कमाण्डर नियुक्त 
मेला क्षेत्र के लिए मेला अधिकारी को इंसिडेंट कमाण्डर मेला क्षेत्र नियुक्त किया गया है। सहायक मेला अधिकारी को उप इंसिडेंट कमाण्डर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कुंभ मेला को सुरक्षा अधिकारी, एसडीएम सेक्टर को इसिडेंट कमाण्डर मेला सेक्टर और एडिशनल एसपी/डिप्टी एसपी, सेक्टर को सुरक्षा अधिकारी मेला सेक्टर निर्धारित किया गया है। इन सभी का मुख्य कार्य आपदा की स्थिति में तुरंत क्रियाशील होना होगा।

अधिसूचना जारी 
प्रमुख सचिव पी गुरुप्रसाद की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार, महाकुम्भ 2025, प्रयागराज के सुचारू संचालन के लिए मेले के आयोजन के दौरान किसी भी आपदा पर त्वरित, कुशल एवं प्रभावी गति से कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने के लिए संगठनातमक संरचना के अनुसार प्रत्येक हितधारक/उत्तरदाता की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को स्पष्ट किए जाने के उद्देश्य से आईआरएस को महाकुम्भ मेला जनपद क्षेत्र के लिए गठित किया गया है। मेला क्षेत्र के अन्तर्गत किसी आपात स्थिति/आपदा के घटित होने पर यह रिस्पांसिबिल टीम क्रियाशील रहेगी।

पंजाब में विदेश से आए लड़का-लड़की का अपहरण! मामला होश उड़ा देगा

0

श्रीलंका से आए दो लोगों को कार में बिठाकर अलबेनिया देश में वर्क परमिट से भेजने का झांसा देकर उन्हें अगवा कर 3000 अमेरिकन डॉलर छीनने के बाद जान से मारने की धमकी देकर उनको अन्य साथियों से इसकी एवंज में 8000 यूरो मांगने के मामले को पुलिस ने 24 घंटों में सुलझा लिया है। पुलिस ने मामले में तुरंत ही संज्ञान लेते हुए तत्वरित्त कारवाई करके अगुवा हुए श्रीलंका की एक लड़की कनिष्का व लड़का सुमरथन को आरोपियों के चुंगल से छुड़वा लिया था।

PunjabKesari

इसके कुछ ही घंटों उपरांत थाना ए डिविजन की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए श्रीलंका के दोनों नागरिकों को अगुवा करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय अंकित निवासी गांव लिटंन डाकखाना रामगढ़ कपूरथला तथा 23 वर्षीय इंद्रजीत सिंह निवासी गांव चंदपुर थाना पतारा जालंधर देहाती के तौर पर हुई है। पुलिस को इनके एक अन्य साथी की तलाश है, जोकि जिला गुरदासपुर का रहने वाला है। इसको भी पुलिस ने जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है। पुलिस ने आरोपियों के द्वारा वारदात के दौरान प्रयोग की गई कार को भी बरामद कर लिया है। ये सारा आप्रेशन पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निदेशों पर चलाया गया। इस दौरान अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। इसमें थाना ए डिविजन के अधीन आती पुलिस चौकी बस स्टैंड के इंचार्ज कपिल शर्मा की काफी अहम भूमिका रही।

क्या था मामला
पुलिस को दी गई शिकायत में श्रीलंका बैटीकैलो निवासी नीलजीबन ने बताया था कि वो अपने पांच दोस्तों जौहन, कारबीका, ललिब प्रियंथा, कनिष्का व सुमरथन के साथ भारत घूमने के लिए आए थे। इस दौरान उन्हें दिल्ली में एक श्रीलंका निवासी असीथा लड़का मिला, जिसने कहा कि वो उनका अलबेनिया देश का वर्क परमिट लगवा देगा। इसका संपर्क उक्त दोनों आरोपियों से था।

इसके बाद उक्त दोनों आरोपियों ने उन्हें अमृतसर बस स्टैंड पर बुलवाया। इसके बाद जब वो बस स्टैंड पंहुचे तो फिर उक्त आरोपी बस अड्डे पर कार से पहुंचे और उक्त दोनों व्यक्तियों ने उन सभी पांचों के पासपोर्ट वीजा लगवाने के लिए अपने पास रख लिए। इसके बाद दोनों आरोपियों ने उन्हें 29 दिसंबर को फिर से अमृतसर बस स्टैंड बुलाया और फिर आरोपी रात के 10:25 बजे एक स्विफट कार में आए और उनके दो साथियों कनिष्का व सुमरधन को गाड़ी में बिठा कर ले गए। उन्होंने बताया कि इसके एक दिन बाद 30 दिसंबर को उन्हें वीडियो काल आई कि आपके दोस्तों से 3000 यू.एस डॉलर ले लिए है और अब 3 घंटे के भीतर 8000 यूरो की और डिमांड की।

आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि अगर 8000 यूरो नहीं भेजे तो आपके दोनों दोस्तों को जान से मार देंगे। पुलिस ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया और शिकायत मिलने के 3 घंटे के भीतर ही अगवा हुए दोनों श्रीलंका के नागरिकों को आरोपियों के चुंगल से छुड़वा लिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि मामले की आगे तफतीश की जा सके। पुलिस ने बताया कि गिरफतार किए गए आरोपी इंद्रजीत सिंह के विरुद्ध पहले से ही जालंधर, जालंधर देहाती  व फगवाड़ा के थानों में एन.डी.पी.एस एक्ट के अधीन 3 मामले दर्ज हैं।

पंजाब के इस जिले में आज आधे दिन की छुट्टी, जानें कहां…

0

जालंधर जिले में नए साल की शुरुआत के दौरान आज आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है। दरअसल, 6 जनवरी 2025 को देशभर में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का गुरुपर्व श्रद्धापूर्वक मनाया  जा रहा है। इस संबंध में जालंधर जिला प्रशासन ने 2 जनवरी यानी आज आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है।

दरअसल, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती को समर्पित 2 जनवरी को सेंट्रल टाउन से नगर कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है, इसी सिलसिले में 2 जनवरी को प्रशासन की ओर से जालंधर में आधे दिन की छुट्टी है। दोपहर बाद सरकारी और गैर सरकारी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

पाकिस्तान में विभाजन के आसार ! डर कर चौकियां छोड़ भाग गई पाक सेना

0

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत में सेना की कमजोर स्थिति सामने आई है। काबुल फ्रंटलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, खैबर एजेंसी में पाक सेना ने अपनी कई चौकियां खाली कर दी हैं। सेना के इस कदम ने इलाके में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान(TTP) और बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (BLF) जैसे आतंकी गुट केपी और बलूचिस्तान में सक्रिय हैं। 20 दिसंबर के बाद से ही पाक सेना और सुरक्षा बलों पर बड़े हमले हो चुके हैं। हाल के महीनों में इन हमलों में 15 से अधिक जवान अपनी जान गंवा चुके हैं।

पाकिस्तान की संसद में इस मुद्दे को लेकर हंगामा हुआ। PTI नेताओं ने खैबर पख्तूनख्वा में चौकियों के खाली होने और सेना की कमजोरी पर सरकार से जवाब मांगा। सेना की इस रणनीति ने सरकार के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है।   पाक सेना ने TTP और अन्य गुटों के खिलाफ केपी और बलूचिस्तान में हवाई हमले किए। लेकिन इन हमलों का असर उल्टा हुआ, और सैन्य ठिकानों पर आतंकियों के हमले और तेज हो गए। खैबर पख्तूनख्वा पाकिस्तान का एक अहम क्षेत्र है, जो अफगानिस्तान की सीमा से सटा हुआ है। इस क्षेत्र में अस्थिरता और लगातार हो रहे हमलों ने पाक सेना और सरकार की स्थिति कमजोर कर दी है।

टीटीपी और बीएलएफ जैसे आतंकी संगठन पाकिस्तान के खिलाफ खुलकर विद्रोह कर रहे हैं। उनकी गतिविधियों ने खैबर पख्तूनख्वा में सेना और प्रशासन की पकड़ कमजोर कर दी है। खैबर पख्तूनख्वा में पाक सेना का कमजोर होना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है। अगर हालात जल्द नहीं सुधरे, तो यह इलाका पाकिस्तान के नियंत्रण से बाहर हो सकता है। खैबर पख्तूनख्वा में बढ़ते हमले और सेना का पीछे हटना पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा है। यह स्थिति न केवल सेना की कमजोर रणनीति को उजागर करती है, बल्कि इस क्षेत्र में सरकार की घटती पकड़ को भी दिखाती है।

खनौरी बॉर्डर पहुंचे Singer Babbu Maan, डल्लेवाल की सेहत को लेकर दिया बड़ा अपडेट

0

खनौरी बार्डर पर किसान मोर्चा में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज 38वें दिन भी जारी है। उनकी तबीयत दिन प्रतिदिन बिगड़ रही है। इसी बीच वही पर कई कलाकार व नेता पहुंच रहे हैं, इसी बाच मशहूर पंजाब गायक व एक्टर बब्बू मान जगजीत सिंह डल्लेवाल का हाल जानने के लिए गत वहां पर पहुंचे और किसानों के साथ धरने पर डट गए।

हाल ही में पंजाबी गायक और अभिनेता बब्बू मान भी जगजीत सिंह डल्लेवाल का हाल जानने के लिए खनौरी बॉर्डर किसानी फ्रंट पर पहुंचे। इस दौरान बब्बू मान के साथ अमितोज मान और लक्खा सिधाना भी मौजूद थे। इस बीच उन्होंने किसानों के पक्ष में नारे लगाए और बाकी लोगों से भी किसानों का समर्थन करने की अपील की।  इस बीच, बब्बू मान ने कहा कि डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ रही है। कहा कि अगर आपने नया साल मना लिया है तो आप अपने परिवार, बच्चों और सहकर्मियों के साथ यहां आए। खनौरी मोर्चा को समर्थन देने के लिए जेजेपी पार्टी नेता दिग्विजय चौटाला भी पहुंचे।

वहीं डॉक्टरों का कहना है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल को अब बोलने में दिक्कत हो रही है। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खेड़ी और धौराहड़ा से समाजवादी पार्टी के 2 सांसद आनंद भदौरिया और उत्कर्ष वर्मा अपने प्रतिनिधिमंडल और समाजवादी पार्टी की ओर से सौंपे गए समर्थन पत्र के साथ जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने पहुंचे थे।

बता दें कि किसान नेताओं ने 4 जनवरी को होने वाली किसान महापंचायत की तैयारी के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है और 4 जनवरी को 2 लाख से ज्यादा किसान खनौरी किसान मोर्चा में पहुंचेंगे। किसान नेताओं ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी मोर्चे से किसानों को अपना संदेश देंगे और सभी किसानों को सुबह 10 बजे तक खनौरी किसान मोर्चे पर पहुंचना होगा।

Jalandhar में बंद रहेंगी ये दुकाने, जारी हो गए Order

0

जिला मैजिस्ट्रेट डा. हिमांशु अग्रवाल ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती बड़ी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जा रही है, जिसको लेकर 2 जनवरी को विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा नगर कीर्तन निकाला जाना है।

उन्होंने बताया कि जालंधर जिले में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, नगर कीर्तन मार्ग और धार्मिक समारोह स्थल के आसपास स्थित सभी मांस और शराब की दुकानों को बंद करना आवश्यक है।

जिला मैजिस्ट्रेट ने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला जालंधर में नगर कीर्तन मार्ग और धार्मिक समारोह स्थल के पास 2 जनवरी को मांस और शराब की बिक्री पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है।

- Advertisement -