पानीपत नगर निगम चुनाव: 365 बूथों पर कुल 52.2% हुआ मतदान, बुधवार को आएंगे नतीजे

0
54

नगर निगम के 26 वार्डों के पार्षदों व मेयर के लिए चुनाव 2 जगह छिटपुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। मतगणना 12 मार्च को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

यहां जी.टी. रोड पर तहसील कैंप के बूथ पर जींद के विधायक के पुत्र के मतदान केंद्र के अंदर जाने पर हंगामा हुआ तो वहीं वार्ड नं. 24 में जे.के. स्कूल में बने बूथ पर एक युवक बोगस वोट डालता हुआ पकड़ा गया। इसी वार्ड में ही कैनाल कैंप सरकारी स्कूल के मतदान केंद्र पर आजाद प्रत्याशी ने भाजपा समर्थकों पर गलत वोट डलवाने का आरोप लगाया। सूचना पर पुलिस ने बाहरी लोगों को बाहर कर दिया। वहीं वार्ड नं. 21 सौंधापुर में आजाद प्रत्याशी के निशान वाली ई.वी. एम. न चलने पर सुबह ही मतदान केंद्र पर हंगामा हो गया तो मौके पर अधिकारी पहुंचे तथा चुनाव को सुचारू रूप से शुरू करवाया।

वहीं इससे पहले 2 मार्च को 40 निकायों के लिए वोटिंग हुई थी। रोहतक में भाजपा-कांग्रेस समर्थकों में झड़प को छोड़कर लगभग सभी जगह मतदान शांतिपूर्वक रहा था। कई जिलों में EVM खराब होने की शिकायतें भी सामने आईं थी। फर्जी मतदान की घटनाएं भी सामने आईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here