पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों के साथ गिद्धों का भी घर, तीन दिन की गणना में मिले 691 गिद्ध

0
60

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के जंगलो में गिद्दों की गणना के अंतिम दिन प्रबंधन के द्वारा डाटा जारी किया गया। बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व सहित उत्तर एवं दक्षिण वन मंडल में एक साथ दिनांक 17 फरवरी से दिनांक 19 फरवरी तक गिद्धों की गणना का कार्य शुरु किया था। जिस में परिणाम सामने आ चुके है, और पन्ना के जंगलो में 691 गिद्दों की गणना का आंकड़ा सामने आया है। बता दें कि पन्ना जिले के जंगल वन्य जीव संरक्षण सहित पक्षियों के संरक्षण एवं वातावरण उनके रहन सहन में सबसे अब्बल अंकों में शामिल होते जा रहा हैं।

PunjabKesari

इसी क्रम में पन्ना के जंगलो में भी गिद्दों की गणना का काम पन्ना टाइगर रिजर्व सहित उत्तर व दक्षिण वन मंड़ल में एक साथ प्रारंभ किया गया है। जिसमे सैकड़ो की संख्या में कर्मचारियों को लगाया गया था। पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डारेक्टर व उत्तर एवं दक्षिण वन मंडल के डीएफओ की मौजूदगी में कर्मचारियों ने अपने क्षेत्र में गिद्दों की गणना की। इसी प्रकार उत्तर वन मंड़ल व दक्षिण वन मंडल में भी गणना का काम किया गया, और दोपहर तक जिले के  तीनों वन क्षेत्रों से गिद्दों की कंप्लीट गणना के आंकड़े भी सामने आ गए।

प्रबंधन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार पन्ना टाइगर रिजर्व में गिद्धों की संख्या करीब 691 पहुंच गई, जो दो दिन की गिद्धों की गणना में सबसे अधिक आंकड़ा है। यह आंकड़ा आने के बाद गिद्ध प्रेमियों एवं पन्ना टाइगर रिजर्व में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here