MP : पापा को चढ़ रही थी बोतल, मासूम बेटा पकड़ने को मजबूर… MP के सरकारी अस्पताल की शर्मनाक लापरवाही, वार्ड बॉय सस्पेंड

0
90

वायरल वीडियो में एक छोटा बच्चा अपने पिता की सलाइन बोतल को हाथ में पकड़कर पलंग पर खड़ा नजर आ रहा है, क्योंकि अस्पताल में बोतल टांगने के लिए स्टैंड तक उपलब्ध नहीं था. इस घटना ने अस्पताल की दयनीय स्थिति और स्टाफ की लापरवाही को उजागर कर दिया है.

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिला अस्पताल में मरीजों के इलाज में लापरवाही का एक मार्मिक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक छोटा बच्चा अपने पिता की सलाइन बोतल को हाथ में पकड़कर पलंग पर खड़ा नजर आ रहा है, क्योंकि अस्पताल में बोतल टांगने के लिए स्टैंड तक उपलब्ध नहीं था. इस घटना ने अस्पताल की दयनीय स्थिति और स्टाफ की लापरवाही को उजागर कर दिया है.

दरअसल, गुरुवार को जिला चिकित्सालय के सर्जिकल वार्ड में ग्राम सुंदरपुर निवासी पप्पू अहिरवार को बुखार और लूज मोशन की शिकायत के चलते भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान नर्स ने पप्पू को सलाइन बोतल लगाई, लेकिन बोतल टांगने के लिए स्टैंड न होने के कारण उनके छोटे बेटे को बोतल हाथ में पकड़कर पलंग पर खड़ा कर दिया गया. इस दौरान पिता को सलाइन चढ़ती रही. किसी व्यक्ति ने इस शर्मनाक घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. कलेक्टर ने तुरंत रोगी कल्याण समिति की बैठक बुलाकर अस्पताल का भ्रमण किया. जांच के बाद सर्जिकल वार्ड में ड्यूटी पर तैनात वार्ड बॉय महेश वंशकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और उन्हें पलेरा स्वास्थ्य केंद्र में अटैच कर दिया गया. इसके साथ ही ड्यूटी पर मौजूद तीन स्टाफ नर्सों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.

जिला चिकित्सालय की सहायक प्रबंधक डॉ. अंकुर साहू ने बताया, “सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर और सिविल सर्जन के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई की गई. वार्ड बॉय महेश वंशकार को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच शुरू की गई है. तीन स्टाफ नर्सों को नोटिस जारी किया गया है और स्टाफ को सख्त चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here