महाराष्ट्र के जलगांव जिले के परांडा रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। पुष्पक एक्सप्रेस से उतरने वाले यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली थी, जिसके बाद कई लोग डर के मारे ट्रेन से कूद पड़े। उसी समय कर्नाटक एक्सप्रेस विपरीत दिशा से आ रही थी, और इस हादसे में कई यात्री उसकी चपेट में आ गए।



