मेष, सिंह और कुंभ राशि वालों को भाग्य का मिलेगा पूरा साथ, जानने के लिए पढ़े आज का राशिफल

0
258

आज शनिवार का दिन है और माघ माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है। आज के दिन के राशिफल की बात करें तो आज कुछ राशि वालों के ऊपर शनि देव  की विशेष कृपा होने वाली है। कुछ राशि वालों के अधूरे काम जल्द ही पूरे होंगे और धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी। नौकरीपेशा जातकों को नई नौकरी के अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं। वहीं कुछ राशि वालों को भागदौड़ करनी पड़ सकती है। पूरे दिन चंद्रमा कन्या राशि में मौजूद रहेंगे।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी। आपका बिजनेस पहले से बेहतर रहेगा। आपको किसी सहयोगी की कोई बात बुरी लग सकती है। आप अपने खर्चों पर पूरा ध्यान देंगे। सामाजिक कार्यक्रमों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। यदि किसी से कोई वादा किया था, तो उसे भी आप आसानी से पूरा कर सकेंगे। कुछ नए विरोधी आपको परेशान करेंगे।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से उतार चढ़ाव भरा रहने वाला है। आपको अपने खान-पान में लापरवाही करने से बचना होगा। आपका बिजनेस पहले से बेहतर रहेगा। सामाजिक कार्यक्रमों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आपको किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। आप किसी वाद विवाद से दूर रहे। आपको आवेश में आकर कोई निर्णय लेने से बचना होगा। किसी की कही सुनी बातों पर आप भरोसा न करें।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। आपको कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है। ससुराल पक्ष से किसी व्यक्ति से यदि आप धन उधार लेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या थी, तो वह बढ़ सकती है। आपकी कोई प्रॉपर्टी संबंधित डील फाइनल होगी। विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई में यदि कुछ समस्याएं आ रही थी, तो उसके लिए उन्हें अपने सीनियर से बातचीत करने की आवश्यकता है। आप अपने घर में कोई बदलाव कर सकते हैं।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। किसी नए वाहन की खरीदारी करने का आपका सपना पूरा होगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी, जो लोग सिंगल है, उनकी अपने साथी से मुलाकात हो सकती है। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से अपने घर की पूजा पाठ का आयोजन कर सकते हैं। माता जी का कोई पुराना रोग उभर सकता है। आपको बेवजह किसी मामले में बोलने से बचना होगा। किसी पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। बिजनेस में कोई पार्टनरशिप हो सकती है, जो आपको अच्छा लाभ देगी। आपकी खुशियों को चार चांद लगेंगे। आप अपने विरोधियों को भी आसानी से मात दे सकेंगे। नौकरी में आपके बॉस आपके कामों से खुश रहेंगे। आपको मन मुताबिक काम मिल सकता है। घर परिवार में भी किसी सदस्यों को कोई पुरस्कार मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। राजनीति में आप सोच समझकर कदम बढ़ाएं।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपके धन-धान्य में वृद्धि होने से खुशी होगी। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। कोई कानूनी मामला यदि लंबे समय से विवादित था, तो उसमें आपको जीत मिलेगी। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। रुपये पैसे से संबंधित मामलों को लेकर आप परेशान रहेंगे। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है। विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी में जमकर मेहनत करनी होगी।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपके आसपास में यदि कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें चुप लगाए। प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आप किसी बात को लेकर संतान से बातचीत कर सकते हैं। भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आप खाने-पीने में अच्छे भोजन का आनंद लेंगे। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी और आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधा दूर होंगी। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। वैवाहिक जीवन में खुशियां रहेगी और आप किसी बड़े लाभ के चक्कर में छोटे लाभ पर ध्यान नहीं देंगे। नौकरी में आपको प्रमोशन मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। आपको किसी बात को जीवनसाथी से  सोच विचार अवश्य करनी होगी, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आप कोई काम जल्दबाजी में कर सकते हैं। आप लेनदेन के मामलों में किसी अजनबी पर भरोसा न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here