पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई, चिट्टा, चरस और नकदी सहित 3 गिरफ्तार

0
54

पुलिस जिला बद्दी के तहत पुलिस ने चिट्टा, चरस और नकदी बरामद की है। पुलिस के स्पैशल सैल एक्स ने पुलिस थाना नालागढ़ के तहत वार्ड नम्बर 6 के पास एक बिना नम्बर बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठे 2 व्यक्तियों प्रिन्स कुमार निवासी वार्ड नम्बर 3 नालागढ़ और अरविन्द वर्मा निवासी वार्ड नम्बर 6 से 2.960 ग्राम चिट्टा और 77.770 ग्राम चरस और 12,900 रुपए की नकदी बरामद कर गिरफ्तार गया है।

इसी प्रकरण में पुलिस ने आगामी कार्रवाई करते हुए तीसरे अभियुक्त मनजोत सिंह निवासी गांव लहरियां डाकघर भओवाल तहसील श्री आनंदपुर साहिब, जिला रूपनगर पंजाब के दत्तोवाल में किराए के मकान से 5.710 ग्राम चिट्टा बरामद कर गिरफ्तार कर लिया है। मामले में जांच चल रही है।

एस.पी. बद्दी विनोद धीमान ने नशे के खिलाफ जीरो टॉलरैंस की नीति को दोहराते हुए चेतावनी दी है कि नशे के धंधे में लिप्त हर व्यक्ति को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अवैध मादक पदार्थों की जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here