आतंकी इकोसिस्टम पर कड़ा हमला करते हुए रविवार को पुंछ पुलिस ने तीन आतंकियों की संपत्ति ज़ब्त कर ली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुंछ शफक्त भट के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुंछ मोहन शर्मा के संरक्षण में पुलिस ने इस कारवाई को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार भारत पाक नियंत्रण रेखा स्थित किरनी एवं कस्बा क्षेत्र में कारवाई की गई। इस कार्रवाई में पाकिस्तान में बैठे 3 आतंकियों नजब दीन पुत्र मोहम्मदा निवासी किरनी मोहम्मद लतीफ पुत्र मोहम्मदा निवासी किरनी तथा मोहम्मद बशीर पुत्र बहादुर अली निवासी कस्बा की 14.8 कनाल भूमि ज़ब्त की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सभी आतंकी पाकिस्तान से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते हैं। इसके खिलाफ कड़ी कारवाई करते हुए तथा आतंकी इकोसिस्टम पर प्रहार करते हुए पुलिस द्वारा इन आतंकियों के विरुद्ध बड़ा प्रहार किया गया।


