प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल जारी करेंगे PM Kisan Yojana की 19वीं किस्त, जानिए कैसे मिलेगा लाभ?

0
131

देशभर के किसानों के लिए एक खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल भागलपुर बिहार से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। पिछले साल 5 अक्टूबर 2024 को इस योजना की 18वीं किस्त जारी की गई थी और अब किसानों का इंतजार खत्म हो जाएगा। कल प्रधानमंत्री 9.8 करोड़ किसानों के खातों में इस योजना की 19वीं किस्त डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए ट्रांसफर करेंगे। इस दौरान 22 हजार करोड़ रुपये की राशि किसानों के खाते में भेजी जाएगी।

PunjabKesari

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त

➤ किसानों के खाते में कुल 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
➤ योजना का लाभ अब तक 9.8 करोड़ किसानों को मिलेगा जो पिछले बार 9.6 करोड़ थे।

क्या करें अगर किस्त नहीं मिली?

कई ऐसे किसान हैं जिनके खाते में इस बार 19वीं किस्त का पैसा नहीं आएगा। इसके लिए कुछ जरूरी कार्य करना होगा:

➤ ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन करना अनिवार्य है। अगर आपने यह काम नहीं किया है तो आपको अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।
➤ यदि आपने योजना में आवेदन करते समय नाम, जन्म तिथि, लिंग या कोई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी गलत भर दी थी तो भी आपको अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार द्वारा चलाए जाने वाली एक महत्वपूर्ण योजना है जिसका उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की सहायता दी जाती है जो 3 किस्तों में दी जाती है।

फिलहाल अब तक इस योजना की 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और अब 19वीं किस्त कल जारी की जाएगी।

PunjabKesari

पीएम किसान योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी:

➤ आधार कार्ड
➤ बैंक अकाउंट डिटेल्स
➤ भूमि स्वामित्व दस्तावेज
➤ मोबाइल नंबर

इन दस्तावेजों के बिना आपके आवेदन को रद्द किया जा सकता है। इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम भूमि है।

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता मिलती है जो उनके कृषि कार्यों को बेहतर बनाने में मदद करती है। यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो ई-केवाईसी और भूलेख सत्यापन जल्द से जल्द करवा लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here