PUNJAB : पिता ने अपने बेटे को कर लिया किडनैप…पत्नी को धमकी देकर कहा- 4 लाख दो, नहीं तो मार देंगे

0
841

अमृतसर के बाहुली गांव में एक पिता पर पत्नी से बदला लेने के लिए अपने ही बच्चे का अपहरण कर उसे प्रताड़ित करने और नशा देने का आरोप लगा है. आरोपी पिता बच्चे को छोड़ने के बदले 4 लाख रुपये की फिरौती मांग रहा है. मां और दादा का रो-रोकर बुरा हाल है. चार महीने बाद भी बच्चा बरामद नहीं हुआ है. पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

अमृतसर के अजनाला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक पिता पर अपनी पत्नी से बदला लेने के लिए अपने ही बच्चे का अपहरण कर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. पीड़िता ज्योति का कहना है कि उसके पति ने चार महीने पहले उसके छोटे बच्चे को घर से अगवा कर लिया था और अब वह उसे न सिर्फ पीट रहा है बल्कि नशा देकर उसका वीडियो बनाकर उसे भेज रहा है.

ज्योति ने आरोप लगाया कि उसका पति बच्चे को छोड़ने के लिए उससे 4 लाख रुपये की फिरौती की मांग कर रहा है. वह धमकी देता है कि यदि पैसे नहीं दिए तो वह बच्चे को मारकर किसी रिश्तेदार या उसके दरवाजे के सामने फेंक देगा. पीड़िता और उसके पिता का कहना है कि उन्होंने चार महीने पहले ही पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.

पीड़िता के परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि बच्चा अमृतधारी (अमृतधारी वह सिख होता है जिसने अमृत संचार या खालसा दीक्षा ग्रहण की होती है) था, लेकिन आरोपी पिता ने उसके उसके बाल काट दिए जिससे उनका आक्रोश और बढ़ गया है. पीड़िता ने गुहार लगाई है कि उसके बच्चे को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाया जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here