पंजाब पावरकॉम का डिफाल्टरों पर बड़ा Action, पूरे शहर में छाया अंधेरा

0
45

नगर पंचायत खमाणों द्वारा शहर की स्ट्रीट लाइटों के बिजली बिलों का भुगतान ना होने के कारण पावरकॉम कारपोरेशन  के कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों के आदेशों की पालना करते नगर पंचायत दफ्तर खमाणों द्वारा डिफाल्टर मीटरों की रहती 7 लाख 55 हजार की रकम जमा ना करवाने के कारण सभी वार्ड की स्ट्रीट लाइट के मीटर की तारें काट दी है। इस कारण शहर के सारे वार्ड में अंधेरा छा गया।

पावरकॉम के एस.डी.ओ. रजनीश पाल ने बताया कि डिफाल्टर रकम जमा करवाने के लिए दफ्तर नगर पंचायत को हम कई बार लिखती पत्र भी भेज चुके है फिर भी रकम जमा नहीं करवाई।  इसके चलते पावरकॉम दफ्तर को 13 मीटर कनेक्शन काटने पड़े। उधर, जब नगर पंचायत खमाणों के कार्यकारी अधिकारी सुखदेव सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बिजली विभाग द्वारा यूनिटों की जानकारी सही तरीके से नहीं भेजने के कारण बिजली बिल का भुगतान नहीं हो सका।

क्या कहना शहरवासियों का 
इस संबंध में शहरवासी रविंदर कुमार, महेंद्र सिंह, जसकरण सिंह, बलदेव सिंह, लक्ष्मी देवी, शुभम अरोड़ा का कहना है कि नगर पंचायत को विभिन्न स्रोतों से हर माह लाखों-करोड़ों रुपए की आय होती है, लेकिन इतनी राशि वसूलना और बकाया बिल का भुगतान न करना अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने मांग की कि तुरंत बिल का भुगतान कर शहरवासियों को राहत दी जाए, क्योंकि सड़कों पर अंधेरा होने से आम जनता को रात के समय बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है और चोरी का खतरा बढ़ जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here