ENTERTAINMENT : राज कपूर की हीरोइन का नाम सुनते ही रिजेक्ट की फिल्म, घमंड में चूर था स्टार, 1 गलती ने डूबा दिया बना बनाया करियर

0
256

बॉलीवुड में कुमार गौरव ने डेब्यू करते ही तहलका मचा दिया था. अपने एक ही फिल्म से वह रातोंरात स्टार बन गए थे. लेकिन यही स्टारडम उनके सिर चढ़कर बोलने लगा था.

फिल्मी दुनिया के जाने माने एक्टर कुमार गौरव आपको याद होंगे, जिन्होंने 80 और 90 के दशक में अपने काम से लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. कुमार गौरव अपनी पहली ही फिल्म ‘लव स्टोरी’ से रातों-रात स्टार बन गए थे. लेकिन इस एक्टर का स्टारडम ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सका.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में धाक जमाने के बाद भी कुमार गौरव अपनी सक्सेस को आगे भुना नहीं पाए और उनका करियर फ्लॉप रहा. जब उन्होंने डेब्यू किया था तो वो रातों-रात मेकर्स की पहली पसंद बन गए थे. फीमेल फैंस के दिलों में उन्होंने खास जगह बनाई. लेकिन उनका करियर आगे कुछ खास चल नहीं पाया.

बॉलीवुड शादीज की रिपोर्टस के मुताबिक, जब कुमार का करियर बुलंदिया छू रहा था, उस वक्त अपनी सक्सेस वह इतने शुमार हो गए थे कि स्टारडम उनके सिर चढ़कर बोलने लगा था. वो नई एक्ट्रेसेस के साथ काम तो काम करना पसंद ही नहीं करते थे. उन्होंने कई फिल्में भी सिर्फ इसलिए रिजेक्ट की थी. क्योंकि उनमें नई एक्ट्रेस को कास्ट किया गया था.

उस वक्त जाने माने प्रोड्यूसर दिनेश बंसल ने फिल्म शीरीं फरहाद के लिए भी कुमार को कास्ट किया था. लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनके साथ इस फिल्म में नई नवेली एक्ट्रेस मंदाकिनी के साथ उन्हें काम करना है, तो उन्होंने फिल्म रिजेक्ट कर दी थी. उन्होंने मंदाकिनी के साथ काम करने से साफ इनकार कर दिया था. यही पहली बार नहीं था इससे पहले भी वह कई फिल्में सिर्फ नई एक्ट्रेसेस की वजह से रिजेक्ट कर चुके थे. उनकी इसी गलती की वजह से धीरे धीरे उनका करियर ग्राफ गिरने लगा और वह इंडस्ट्री से दूर गए.

बता दें कि बाद में यही मंदाकिनी फिल्म राम तेरी गंगा मैली में राज कपूर की हीरोइन बनी. उन्होंने अपनी फिल्म में उन्हें कास्ट किया और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म से वो रातों-रात स्टार बन गईं. वहीं कुमार गौरव का करियर धीरे-धीरे खत्म हो गया. बाद में मंदाकिनी ने भी कुमार गौरव के साथ एक फिल्म में काम करने से मना कर दिया था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here