6,000mAh बैटरी, शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Realme 14 Pro, Realme 14 Pro+

0
64

इंडियन मार्केट में Realme 14 Pro Series लॉन्च हो गई है। इस सीरीज़ में Realme 14 Pro+ 5G और Realme 14 Pro दो फोन्स को लॉन्च किया गया है। ये दोनों फोन देखने में एक जैसे लगते हैं। वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट पर भी यह फोन सेल के लिए अवेलेबल होंगे। डिटेल में जानते हैं इनके बारे में-

PunjabKesari

Realme 14 Pro+ 5G

Realme 14 Pro+ 5G फोन 6.83 इंच के 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है। साथ ही इसमें 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। आप इस फोन की रैम को 12GB वर्चुअली एक्सपेंड कर सकते हैं।

Realme 14 Pro+ 5G में 6,000mAh टाइटैनियम बैटरी दी है। इसमें खासतौर पर कोल्ड सेन्सेटिव कलर चेंजिंग फीचर दिया है। फोटोग्राफी के लिए 50MP का मेन OIS कैमरा, 50MP का टेलीफोटो और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है।

Realme 14 Pro 5G

यह फोन Pro+ मॉडल जैसा डिज़ाइन और कई फीचर्स के साथ आता है। इसमें 6.74 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर और 8GB रैम है, जिसे वर्चुअली 8GB तक बढ़ाया जा सकता है।

रियलमी का यह फोन 6,000mAh बैटरी के साथ आता है, जिसमें 45W फास्ट चार्जिंग का फीचर है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मेन OIS कैमरा, 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन Android 15 पर आधारित Realme UI 5.0 पर काम करता है।

प्राइज़, स्टोरेज और कलर ऑप्शन-

Realme 14 Pro Series भारत में कुछ खास कलर ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध है। इस सीरीज में रेगुलर White कलर के अलावा Suede Grey, Jaipur Pink और Bikaner Purple कलर ऑप्शन्स भी हैं। Realme 14 Pro+ तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है: 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज। इसकी शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है। बाकी दो वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 29,999 रुपये और 32,999 रुपये है। साथ ही इस पर 4,000 रुपये तक का बैंक ऑफर भी मिलेगा।

PunjabKesari

Realme 14 Pro दो स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है: 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है, और टॉप वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। इसे खरीदने पर 2,000 रुपये का बैंक ऑफर मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here