हरियाणा के गुरुग्राम की एक कॉलोनी में नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपने छह साल के बेटे की पानी देने से मना करने पर हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि उसने शनिवार को बिहार निवासी सुमन कुमार सिंह को शक्ति नगर इलाके से गिरफ्तार किया है.

इलाज के दौरान लड़के की मौत हो गई
पुलिस को छह मई को सरकारी अस्पताल से सूचना मिली थी कि सत्यम नाम का एक बच्चा घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने बताया कि हालत बिगड़ने पर बच्चे को रोहतक स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआईएमएस) स्थानांतरित कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बच्चे की मां ने सात मई को सेक्टर 10 थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. पुलिस ने बताया कि शनिवार को जांच के बाद गिरफ्तार किए गए सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान आरोपी सिंह ने बताया कि छह मई को उसे कोई काम नहीं मिला, तो वह घर लौट आया और शराब पीने लगा.’’ सुमन कुमार सिंह मजदूरी करके गुजर बसर करता था.
मां से शिकायत करने की दी धमकी
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, ‘जब उसने (सिंह) अपने बेटे से पानी मांगा तो सत्यम ने मना कर दिया. इस पर सुमन ने गुस्से में आकर सत्यम को थप्पड़ मार दिया तो बच्चे ने धमकी दी कि वह अपनी मां से इसकी शिकायत करेगा. गुस्से में सुमन ने सत्यम का सिर कई बार दीवार पर पटक दिया, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.


