शाहजहांपुर जिले में बुधवार देर रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार मजदूरों की मौत हो गई और 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना विचोला गांव के पास हुई।

कैसे हुआ हादसा
मजदूरों और उनके परिवारों को लेकर एक वैन हरियाणा जा रही थी।अज्ञात वाहन ने वैन को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वैन पलट गई। इस हादसे में 4 लोगों श्यामवती (60) और समीला (26), राम कुमारी (35) और लवकुश (30) की मौत हो गई है। वहीं 16 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को फर्रुखाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कहां से आ रहे थे मजदूर?
मृतक और घायल सीतापुर जिले के रहने वाले थे। मजदूरी के लिए हरियाणा जा रहे थे। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


