NATIONAL : हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर RPF जवान ने की आत्महत्या, सिपाही की हुबली एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर गई जान

0
240

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब हुगली एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर आरपीएफ के एक जवान ने अपनी जान दे दी. मृतक सिपाही का नाम अरविंद तोमर था. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया.हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आज एक आरपीएफ के सिपाही ने आत्महत्या कर ली. मृतक सिपाही का नाम अरविंद तोमर है जो 1 महीने पहले ही रतलाम से ट्रांसफर होकर हरिद्वार आया था. जानकारी के मुताबिक आज प्लेटफार्म पर खड़ी हुबली एक्सप्रेस के नीचे सिर रखकर उसने आत्महत्या कर ली.

पटरी पर उसका सिर धड़ से अलग हो गया. सिपाही की आत्महत्या करते ही रेलवे स्टेशन परिसर में सनसनी मच गई. सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस ने सिपाही के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.बताया जा रहा है कि मृतक सिपाही की पत्नी रुड़की आरपीएफ में तैनात है. पुलिस उसकी आत्महत्या कारणों की जांच कर रही है.

हरिद्वार के रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब सुबह ऋषिकेश से हरिद्वार आई हुबली एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर RPF के जवान की गला कटने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. RPF सिपाही की पत्नी भी RPF रुड़की में तैनात हैं. अरविंद तोमर 15 दिन की छुट्टी के बाद 18 मार्च को ड्यूटी पर आया था. शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही हैं.

बताया जा रहा है कि RPF का सिपाही 2015 का भर्ती था. ASP रेलवे अरुणा भारती ने बताया की ऋषिकेश से आई हुबली एक्सप्रेस जब हरिद्वार रेलवे स्टेशन से गुजर गई तब स्टेशन पर तैनात पुलिस कर्मियों ने RPF के सिपाही को देखा. जांच में पता चला की सिपाही अरविन्द तोमर 2015 का भर्ती था. जो रतलाम वेस्टर्न रेलवे से हरिद्वार में पोस्टिंग आया था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here