BOLLYWOOD : सलमान खान के पिता सलीम खान ने बताया कैसी है बेटे की फिल्म?

0
512

Sikandar Review: सलमान खान की फिल्म सिकंदर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सिकंदर का बज हर बीतते दिन के साथ बढ़ता जा रहा है. सिकंदर 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है. सिकंदर के रिलीज से पहले सलमान खान ने अपने पिता सलीम खान से बात की. उनके साथ इस बातचीत में डायरेक्टर एआर मुरुगादास और आमिर खान भी शामिल थे. सलीम खान ने बातचीत में बताया कि उन्होंने सिकंदर देख ली है. जिसके बाद रिव्यू दिया है.

सलीम खान ने किया रिव्यू
बातचीत के दौरान आमिर खान ने सलीम खान से पूछा क्या उन्होंने सिकंदर देख ली है. सलीम खान ने बताया कि ‘उन्हें फिल्म पसंद आई और इसका बेस्ट पार्ट ये है कि एक-एक सीन के बाद, आपको लगता है कि आगे क्या होगा? अब क्या करेंगे. अगर आप ऑडियन्स के इंटरेस्ट को होल्ड करके रख सकते हैं तो आगे होता है वो विन-विन सिचुएशन है.

सलमान खान ने बताया कि सिकंदर फिल्म सभी के लिए है. सलमान ने कहा कि ये कंप्लीट पैकेज है जो पूरी ऑडियन्स के लिए है. सलमान ने अपने पिता को बताया कि उन्होंने दीवार के दो डायलॉग्स डाले हैं, जिसे सलीम खान ने जावेद अख्तर के साथ मिलकर लिखा था.

ये दो डायलॉग किए इस्तेमाल
सलमान ने कहा- एक तो ये दीवार का, कोई अमिताभ बच्चन नहीं है जो फेंके हुए पैसे नहीं उठाता. दूसरा ये है कि आप हमे बाहर ढूंढ रहे हो हम आपके घर में आपका इंतजार कर रहे हैं. दोनों दीवार के ही हैं. थोड़ा सा ट्विस्ट देकर यूज किया है.

सिकंदर में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के साथ काजल अग्रवाल भी अहम किरदार निभाती नजर आएगी. 30 मार्च को ईद पर धमाल मचने वाला है. सिकंदर को एआर मुरुगादास ने डायरेक्ट किया है. सिकंदर की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और ये ठीक-ठाक कमाई कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here