फगवाड़ा पुलिस द्वारा दर्ज किए गए एक सनसनीखेज मामले में पुलिस केस को रफा दफा करवाने के नाम पर कथित तौर पर दो लाख रुपये मांगने के आरोप में 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की अहम सूचना मिली है।

भावना पुत्री रवि कुमार कांडा वासी दीप नगर, लुधियाना की शिकायत पर पुलिस ने दमनप्रीत सिंह पुत्र गुरजीत सिंह और मंजीत सिंह पुत्र अमर सिंह दोनों निवासी जिला लुधियाना के खिलाफ पुलिस केस को बंद करवाने के लिए पुलिस के ही नाम पर 2 लाख रुपए मांगने का मामला दर्ज किया हैं। पुलिस ने आरोपियों दमनप्रीत सिंह और मंजीत सिंह को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।


