NATIONAL : छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों का एक्शन, 16 नक्सली ढेर, 2 जवान घायल

0
81

छत्तीसगढ़ के सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर उपमपल्ली केरलापाल इलाके के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए हैं. सुकमा के जंगलों से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं. इस मुठभेड में 2 जवानों को भी मामूली चोटें आई हैं.

छत्तीसगढ़ बस्तर जोन के आईजी पी. सुंदरराज के मुताबिक सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर उपमपल्ली केरलापाल इलाके के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए है. वहीं, सुकमा की एसपी किरण चव्हाण ने कहा है कि सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर उपमपल्ली केरलापाल इलाके के जंगल में गोलीबारी अभी भी जारी है.

सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है. शुक्रवार (28 मार्च) को जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा शुरू किए गए संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान के दौरान गोलीबारी शुरू हुई थी. अधिकारियों के अनुसार सुकमा पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत केरलापाल इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान शुरू किया गया था.

संयुक्त दल 28 मार्च को तलाशी अभियान के लिए निकला था. 29 मार्च की सुबह से ही नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है. सुरक्षा बल फिलहाल मुठभेड़ स्थल और आसपास के जंगली इलाकों की गहन तलाशी ले रहे हैं.

बता दें कि सुकमा छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में से एक है, जहां पहले भी कई नक्सली हमले हो चुके हैं. इससे पहले शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से एक जवान घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी के अनुसार, “बेड़ा कोटी की ओर नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में एक जवान घायल हो गया. घायल जवान को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है.”

सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK-47, एसएलआर, इनसास राइफल, .303 राइफलज, रॉकेट लॉन्चर, बीजीएल लांचर हथियार समेत अन्य विस्फोटक अपने कब्जे में लिए हैं. DRG सुकमा और CRPF के संयुक्त बल बीजापुर ऑपरेशन में मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है. इस मुठभेड़ में DRG के दो जवान हुए घायल हैं. घायल जवानों की हालत सामान्य है. वे पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here