इस जिले में नियमित हुई 9 कालोनियों में बिछेगी सीवरेज लाइन, लोगों को नारकीय जीवन से छुटकारा मिलेगा

0
54

प्रदेश सरकार द्वारा कुछ समय पहले शहर की करीब 9 कालोनियों को नियमित किया गया था। नियमित होने के बाद इन कालोनियों में रहने वाली करीब 20 हजार की आबादी को अब आधारभूत सुविधाएं देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिससे इन कालोनियों में रहने वाले लोगों को नारकीय जीवन से छुटकारा मिलेगा।

बाकी नियमित कालोनियों की तर्ज पर इन  9 कालोनियों में भी अब सीवरेज, पक्की गलियां, पेयजल पाइप लाइन बिछाने की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। इसी कड़ी में जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग व नगर परिषद की तरफ से टैंडर जारी करने व एस्टीमेट बनाए जाने का काम किया जा रहा है।

इन कालोनियों का होगा कायाकल्प 

सीवर लाइन बिछाने, पेयजल पाइप लाइन बिछने और पक्की गलियां बनने से नियमित हुई कालोनियों का कायाकल्प होगा। सरकार ने कुछ माह पहले जिन 9 कालोनियां को नियमित किया था उनमें वार्ड नं.-5 का कबीर बस्ती का एरिया गांव शेरगढ़ तक।  चौटाला रोड पर वार्ड नं.-6 और 7 का एरिया। गोगामेडी का वार्ड नं.-17 और वार्ड नं.-18 का एरिया।

वार्ड नं. 20 का चौहान नगर के बैक साइड का जवाहर नगर का एरिया।  सिरसा रोड पर शिव नगर में आने वाली 3 कालोनियां। ऐलनाबाद रोड पर ढाणियों का एरिया शामिल है। नगर परिषद डबवाली में कार्यरत जे.ई. सुशील कुमार के मुताबिक इन सभी कालोनियों में नगर परिषद की तरफ से पक्की गलियां बनाने का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा।

करीब 8 से 9 करोड़ रुपए के टैंडर से इन गलियों का इंटरलॉकिंग टाइलों से निर्माण किया जाएगा। कई कालोनियों में गलियों के काम शुरू करने के लिए नगर परिषद ने ठेकेदार को वर्क आर्डर जारी कर दिए हैं। जे.ई. सुशील कुमार के मुताबिक सरकार के आदेश हैं कि जो कालोनियां नियमित हुई हैं उनमें गलियां बनाने का कार्य जल्द पूरा किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here