शर्मसार! बेटे ने पिता की ली जान, किसी बात को लेकर हुई थी बहसबाजी

0
59

हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ लगते गांव देवधार में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह 7:30 बजे के आसपास एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पिता और पुत्र की किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई और बहस इतनी बढ़ गई कि पुत्र ने पिता के सिर पर डंडे से वार कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से पिता लहूलुहान हो गया और मौत हो गई।

इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान ज्ञानचंद (55) पुत्र जोगिंदर निवासी देवधार, तहसीलकुल्लू के रूप में हुई है। हत्या के आरोपी का नाम जगदीप उर्फ मोनू बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरु कर दी है। एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here