तमिलनाडु के सलेम जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने अपनी 2 प्रेमिकाओं के साथ मिलकर अपनी तीसरी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों फरार हो गए। बताया जा रहा है कि मृतक महिला प्रेमी अब्दुल के लिए अपना धर्म परिवर्तन करने को भी तैयार थी। इतना ही नहीं उसने अपना नाम बदल कर अल्बिया रखने का फैसला भी कर लिया था।

1 मार्च से लापता थी मृतक महिला
मृतक महिला की पहचान लोगानायागी ( 35 वर्ष) के रूप में हुई है। वह एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर में करती थी और होस्टल में रहती थी। वह पिछली 1 मार्च से लापता थी।
नाम बदलकर अल्बिया रखने का कर लिया था फैसला
बताया जा रहा है कि अब्दुल संग रिलेशनशिप में थी और अब्दुल उससे रिश्ता तोड़ना चाहता था। लेकिन लोगानायागी उसे प्यार करती थी और उसके लिए इस्लाम धर्म अपनाने को भी तैयार थी। इतना ही नहीं उसने अपना नाम बदलकर अल्बिया रखने का फैसला भी कर लिया था, लेकिन अब्दुल उसे छोड़ना चाहता था। क्योंकि अब्दुल का मन लोगानायागी से भर गया था और अब वह अपनी नई दो प्रेमिकाओं के साथ रहना चाहता था। वहीं, जब लोगानायागी उसे छोड़ने को तैयार नहीं हुई तो उसने उसे मारने का फैसला किया।


