Sonipat Mayor By-Election से कुछ घंटे पहले दी वोट डालने की जानकारी, ग्रामीणों में रोष

0
126

हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर आज मतदान चल रहा है,सोनीपत में भी मेयर उपचुनाव चल रहे हैं,लेकिन सोनीपत के गांव बैयापुर में ऐसा मामला सामने आया है कि जिसे सुनकर अब हैरान है कि क्या ऐसा भी हो सकता हैं। ग्रामीणों को मेयर उपचुनाव को लेकर मतदान को खबर महज कुछ घंटे पहले ही लगा है, सभी को कल देर शाम पर्ची दी गई और गांव में मतदान के लिए मुनादी करवा दी गई, जिसके बाद ग्रामीणों में रोष हैं। कहना हैं कि गांव में कोई विकास नहीं करवा गया और कुछ समय पहले ही पंचायती चुनाव हुए थे।

यह तस्वीर सोनीपत के गांव बैयापुर के सरकारी स्कूल की है, देख आप सोचते होगे कि ये कैसा बूथ हैं वोटर तो ना के बराबर है और इसकी विजय भी हैरान करने वाला हैं। बता दें कि गांव बैयापुर के ग्रामीणों को महत्व कुछ घंटे पहले ही पता चला कि उन्हें भी मेयर उपचुनाव की वोटिंग करनी है। कल देर श्याम उनके पास पर्ची पहुंची और गांव में मुनादी हुई कि वोट दी जाए, लेकिन ग्रामीणों में रोष यह है कि कोई प्रत्याशी गांव में नहीं पहुंचा और कुछ समय पहले ही पंचायती चुनाव हुए हैं। ग्रामीणों को यह भी नहीं पता कि क्या सिर्फ वोट के लिए ही निगम में शामिल किया गया है या फिर कोई विकास भी होगा।

ग्रामीणों का कहना है कि कल देर शाम उनके पास पर्ची पहुंचती है और सुबह ही पता चला कि वोट डालने जाना है। ग्रामीणों का कहना है कि निगम में जाने के बाद उन्हें फायदा तो होगा, लेकिन जो जमीन उनसे ली गई। उसका कोई भी फायदा उन्हें नहीं हुआ है। वह अधिकारियों से अपील करते हे कि निगम में शामिल होने के बाद गांव में विकास भी हो और उन्हें यह भी नहीं पता कि वोट के लिए शामिल हुआ है या फिर दोबारा शामिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here