भारत में बढ़ रहा है आध्यात्मिक पर्यटन, OYO ने महाकुंभ मेले के लिए बनाई विशेष योजनाएं – रितेश अग्रवाल

0
174

ओयो के संस्थापक और सीईओ रितेश अग्रवाल ने सोमवार को सोशल मीडिया पर साझा किया कि भारत में आध्यात्मिक पर्यटन का ट्रेंड बढ़ रहा है और ओयो इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपनी योजनाओं को तेजी से लागू कर रहा है। उन्होंने कहा कि ओयो होटल्स भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर अपनी सुविधाएं बढ़ाने की योजना बना रहा है।

रितेश अग्रवाल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “भारत में आध्यात्मिक पर्यटन बढ़ रहा है और ओयो आपकी यात्रा को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए कदम बढ़ा रहा है। 2025 तक हम 12 प्रमुख तीर्थ स्थलों पर 500 होटल जोड़ेंगे ताकि श्रद्धालु अपनी आस्था यात्रा में ठहरने के लिए अच्छी जगह से समझौता न करें।”

ओयो की योजनाओं में सबसे प्रमुख शहर अयोध्या है। अग्रवाल के अनुसार राम मंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या एक प्रमुख तीर्थ स्थल बन गया है और वहां ओयो 150 से अधिक नए होटल जोड़ने जा रहा है। ओयो ऐप पर अयोध्या की बुकिंग्स में साल दर साल (YoY) 39 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।इसके अलावा वाराणसी, प्रयागराज, हरिद्वार और पुरी जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों पर भी ओयो होटल्स की संख्या बढ़ाने का लक्ष्य है। रितेश ने बताया कि 2025 के महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज में पहले ही बुकिंग की मांग दोगुनी हो चुकी है और इस कारण ओयो यहां 250 नए होटल जोड़ने की योजना बना रहा है। वहीं अमृतसर, उज्जैन, नासिक, वृंदावन और तिरुपति जैसे अन्य धार्मिक शहरों में भी ओयो की विस्तार योजनाएं हैं।

इस मौके पर अग्रवाल ने कहा, “यह सिर्फ होटल जोड़ने के बारे में नहीं है यह वास्तविक मांग को संबोधित करने के बारे में है।” उन्होंने आगे कहा कि धार्मिक पर्यटन से 2028 तक 59 बिलियन डॉलर (करीब ₹1,500 करोड़) का राजस्व और 2030 तक 140 मिलियन (14 करोड़) नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है और ओयो इस वृद्धि में अपना योगदान देने के लिए उत्साहित है।

वहीं अग्रवाल ने यह भी कहा कि अब आध्यात्मिक गंतव्यों की ओर वरिष्ठ नागरिकों से लेकर युवाओं तक की रुचि बढ़ रही है और ओयो का उद्देश्य उनकी तीर्थ यात्रा को और भी आसान और सार्थक बनाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here