stock market: शेयर बाजार में आई बहार: सेंसेक्स में 300 अंक से ज्यादा की तेजी: 75,700 के स्तर पर कारोबार

0
72

शेयर बाजार में आज, 28 जनवरी 2025 को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 75,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी में करीब 100 अंकों की बढ़त है और यह 22,900 के स्तर पर पहुंच गया है।

शुरुआती कारोबार का हाल

सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी और 13 में गिरावट दर्ज की गई है। बैंकिंग और IT सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी जा रही है, जबकि FMCG और ऑटो सेक्टर के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है।

एशियाई बाजारों का हाल

जापान के निक्केई में 0.65% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स और कोरिया का कोस्पी आज बंद हैं।

विदेशी और घरेलू निवेशकों का योगदान

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, 27 जनवरी को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 5,015 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 6,642 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

अमेरिकी बाजार का प्रदर्शन

27 जनवरी को अमेरिकी बाजार में डाओ जोंस 0.65% की बढ़त के साथ 44,713 पर बंद हुआ। हालांकि, S&P 500 इंडेक्स 1.46% की गिरावट के साथ 6,012 पर बंद हुआ और नैस्डैक इंडेक्स में 3.07% की गिरावट दर्ज की गई।

डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर का IPO

डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) कल, 29 जनवरी 2025 से खुल रहा है। निवेशक इस इश्यू में 31 जनवरी तक बिडिंग कर सकते हैं। कंपनी के शेयर 5 फरवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here