सूरत के सरथाना इलाके में 28 वर्षीय फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. राधिका ने चाय पार्टनर कैफे की 9वीं मंज़िल से कूदकर आत्महत्या कर ली. वह करीब 20 मिनट तक कैफे में बैठीं, फिर अचानक रेलिंग पार कर नीचे कूद गईं. जनवरी में उनकी सगाई और शादी तय थी. पुलिस ने मोबाइल, चैट और कॉल रिकॉर्ड जब्त कर मंगेतर एवं परिवार से पूछताछ शुरू कर दी है.
गुजरात के सूरत शहर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 28 साल की फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर राधिका ने 21 नवंबर की शाम खुदखुशी कर ली. राधिका ने सरथाना इलाके के बिजनेस हब बिल्डिंग में स्थित चाय पार्टनर कैफे की 9वीं मंज़िल से कूदकर अपनी जान दे दी. यह वही कैफे है, जहां वह अक्सर अपने मंगेतर के साथ जाया करती थीं. जनवरी 2026 में राधिका की सगाई और शादी तय थी, ऐसे में उनकी खुदखुशी कई सवाल खड़े कर रही है.

घटना के दिन शाम करीब 8 बजे राधिका अकेले कैफे पहुंचीं. वहां उन्होंने चाय का ऑर्डर दिया, फिर पानी की बोतल और ग्लास मंगाया. कैफे कर्मचारी कोबिद अली के मुताबिक, राधिका करीब 20 मिनट तक बिल्कुल सामान्य तरीके से फोन पर बात करती रहीं. कर्मचारी जैसे ही किचन में गया और वापस आया, उसने देखा कि राधिका ऊपर रेलिंग की तरफ जा रही हैं. कुछ ही सेकंड में राधिका रेलिंग पर चढ़ीं और नीचे कूद गईं. नीचे गिरते ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
डॉ. राधिका जमनभाई कोटडिया मूल रूप से जामनगर जिले के कलावड तालुका के मोती भेगड़ी गांव की रहने वाली थीं. वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ सूरत के सरथाना क्षेत्र में रहती थीं. उनके पिता एक डायमंड फैक्ट्री में डायमंड वर्कर हैं. राधिका पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट थीं और सरथाना-जकातनाका में ‘श्रीजी फिजियो क्लिनिक’ चलाती थीं. वह आत्मनिर्भर थीं और परिवार को भी आर्थिक रूप से सहयोग करती थीं.
जनवरी में होने वाली सगाई और शादी को लेकर राधिका बेहद उत्साहित थीं. रोज सुबह और शाम वह अपने मंगेतर से बात करती थीं. घटना वाले दिन भी वह सुबह अपनी क्लिनिक गईं, फिर दोपहर को घर लौटीं और इसके बाद वापस क्लिनिक चली गईं. शाम को उन्होंने स्टाफ से कहा कि वह योगी चौक जा रही हैं, लेकिन वह सीधा कैफे पहुंचीं.
जांच के दौरान पुलिस को राधिका के व्हाट्सएप मैसेज मिले हैं. बताया जा रहा है कि राधिका ने अपने मंगेतर को लिखा था ‘तुम अपने माता-पिता को छोटी-छोटी बातें मत बताना’. इससे साफ संकेत मिलता है कि राधिका और उनके मंगेतर के बीच कुछ समय से तनाव चल रहा था. दोनों अक्सर वॉयस कॉल और वीडियो कॉल पर बात करते थे, लेकिन अब इन संदेशों की जांच की जा रही है ताकि खुदखुशी की वजह स्पष्ट हो सके.
राधिका के मरने की खबर जैसे ही परिवार तक पहुंची, घर में मातम छा गया. सभी सदस्य घटनास्थल पर पहुंचकर बेसुध रोने लगे. पुलिस ने राधिका का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और परिवार के बयान लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है. राधिका के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया और फिलहाल पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.
सूरत पुलिस के एसीपी विपुल पटेल ने बताया कि टीम यह पता लगाने में जुटी है कि राधिका ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. पुलिस कैफे के कर्मचारी, परिवार और मंगेतर के बयानों के आधार पर जांच कर रही है. साथ ही राधिका के चैट, कॉल रिकॉर्ड और फोन डेटा की भी गहराई से जांच होगी, जिससे सुसाइड की वजह स्पष्ट हो सके.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)


