जनवरी 2025 में Tata Punch के बढ़े दाम, Nexon की कीमत में 30 हजार की कमी

0
242

जनवरी 2025 में टाटा मोटर्स ने अपनी गाड़ियो की कीमतों में 3 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर दी है। कंपने अपनी कुछ गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाया है, तो कुछ की कीमतों में कटौती भी है। इंडियन ऑटोमेकर ने टाटा पंच की कीमतों को बढ़ाया है, जबकि Tata Nexon की कीमतें कम की है। आइए जानते हैं कि टाटा मोटर्स की गाड़ियों की कीमत में कितना अंतर आया है।

Tata Nexon

  1. टाटा नेक्सन की कुछ वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इसके स्मार्ट+ वेरिएंट की कीमतों में 20,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, इसके क्रिएटिव और फियरलेस वेरिएंट की कीमतों में 20,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक की कमी की गई है।
  2. नेक्सन स्मार्ट+ AMT 1.2 की कीमत में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जिसकी वजह से यह अब इसकी कीमत 9,59,990 रुपये है।
  3. नेक्सन क्रिएटिव DCA 1.2 के नए वेरिएंट में 30,000 रुपये तक की कमी की गई है, अब 11,09,990 रुपये में की कीमत में मिलेगी।
  4. नेक्सन क्रिएटिव+ PS DCA DT 1.2 की कीमत में भी 30,000 रुपये की कमी की गई है। अब यह 13,49,990 रुपये की कीमत में मिलेगी।
  5. नेक्सन फियरलेस+ PS DCA DK 1.2 की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की गई है। अब इसकी कीमत 12,89,990 रुपये है।
  6. नेक्सन को 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में पेश की जाती है। इसके टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) का ऑप्शन मिलता है। वहीं, इसके डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी का ऑप्शन दिया जाता है।

Tata Punch

  1. जनवरी 2025 में टाटा पंच की कीमत में 17 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
  2. टाटा पंच के प्योर (ओ) एमटी, एडवेंचर एस एमटी, एडवेंचर एस एएमटी, एडवेंचर+ एस एमटी, एडवेंचर+ एस एएमटी, एक्म्प्लीश्ड+ एमटी और एक्म्प्लीश्ड+ एएमटी जैसे वेरिएंट में 12,090 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
  3. टाटा पंच के एडवेंचर एमटी, एडवेंचर एएमटी, एडवेंचर रिदम एमटी और एडवेंचर रिदम एएमटी वेरिएंट में 17,090 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
  4. टाटा पंच की बढ़ोतरी की के बाद अब इसकी कीमत 6,19,990 रुपये से शुरू होगी।
  5. पंच को 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है, जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here