तेजस्वी यादव बोले- सरकारी पन्नों पर झूठ और जुमलों की स्याही से लिखा गया है बजट

0
60

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सोमवार को आरोप लगाया कि बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार द्वारा पेश किया गया बजट ‘‘बढ़ा-चढ़ाकर झूठ और जुमलों की स्याही से तैयार किया गया है।

“सत्ता से बाहर हो जाएगा एनडीए” 

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा राज्य में चुनाव से पहले अंतिम बजट पेश किए जाने के तुरंत बाद विधानसभा परिसर के बाहर यादव ने संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सत्ता से बाहर हो जाएगा। पूर्व उपमुख्यमंत्री यादव ने कहा कि यह अजीब है कि राजस्व सृजन न होने के बावजूद बजट का आकार बढ़ता जा रहा है। 3.71 लाख करोड़ रुपए का आंकड़ा अत्यधिक बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि बजट दस्तावेज झूठ में डूबी स्याही से लिखे गए हैं। वे इसे पांच लाख करोड़ रुपये कर सकते थे।”

हमें बिहार बचाने और बनाने की चिंता” 

तेजस्वी ने कहा, ‘‘जमीनी सच्चाई यह है कि आधुनिक सुविधाएं तो छोड़िए बिहार अब भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है।” यादव ने कहा, ‘‘सरकार राजस्व सृजन कर नहीं पा रही है लेकिन बजट को बढ़ा दे रही है। इन्हें कुर्सी और सरकार बचाने की चिंता है लेकिन हमें बिहार बचाने और बनाने की चिंता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here