लापता लोगों के मामले में Terrorist Connection! जांच में जुटी यह खुफिया एजेंसी

0
63

जिला कठुआ के बिलावर क्षेत्र में जंगल के इलाके में लापता हुए 3 लोगों की तलाश के लिए एन.टी.आर.ओ. (नैशनल टैक्नीकल रिसर्च आर्गेनाईजेशन) की टीम की मदद ली जा रही है। यही नहीं देर रात को लापता हुए लोगों की तलाश के लिए बाहरी प्रदेश से विशेष तौर पर ड्रोन मंगवाया जा रहा है जो रात को सर्च ऑप्रेशन करते हुए लापता लोगों का सुराग लगाने में मदद करेगा।

बता दें कि गत दिनों बिलावर के सडून क्षेत्र से शादी समारोह में भाग लेने के लिए रवाना हुए 2 व्यक्तियों के साथ एक नाबालिग पिछले 2 दिनों से लापता है। सूत्रों की मानें तो इनमें से एक ने अपने परिवार के सदस्य को फोन कर बताया था कि वह जंगल के इलाके में रास्ता भटक गया है। जिसके बाद से ही सभी के फोन बंद आ रहे हैं।

सूचना के बाद पुलिस, सुरक्षाबलों की टुकड़ियां लगातार इलाके में सर्च ऑप्रेशन चला रही हैं। हालांकि कई बार पूर्व में इस क्षेत्र में संदिग्धों की गतिविधियां भी देखी गई हैं। इसलिए इस मामले को लेकर सुरक्षाबल किसी भी तरह से कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते। यही कारण है कि विशेष तौर पर रात को एन.टी.आर.ओ. की टीम की मदद ली जा रही है और विशेष तौर पर बाहरी प्रदेश से रात के समय निगरानी करने वाले ड्रोन को भी मंगवाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here