थाना लाडोवाल की पुलिस ने तलवंडी कला के रहने वाले दो नशा तस्करों को नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गुरशिंदर कौर ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सतलुज दरिया के किनारे पर दो व्यक्तियों को शक के आधार पर रोक कर जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 90 गोलियां नशीली बरामद की गई। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कुलदीप सिंह पुत्र जसवीर सिंह और बलबीर सिंह पुत्र ओम प्रकाश दोनों वासी तलवंडी कला के रूप में की गई है। आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया है।



