जिला राजौरी के जवाहर नगर क्षेत्र में स्थित केनरा बैंक के बाहर खड़ी 5 से 6 टू-व्हीलरों को एक अज्ञात वाहन ने देर रात टक्कर मार दी, जिससे वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है।

सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज के अनुसार घटना रात के करीब 2 बजे की है। इस दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने बैंक के बाहर खड़ी बाइकों को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि अन्य को भी बारी नुकसान पहुंचा है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए बैंक के बाहर सुरक्षा के उचित प्रबंध किए जाएं।


